Lime Electricity Lightning

Friday, August 22, 2014

किसी भी फाइल या फोल्डर को डिलीट करे चुटकियो में

undefined
कंप्यूटर की छोटी छोटी परेशानी भी कभी कभी सर में दर्द कर देती है एक ऐसी ही परेशानी है किसी फाइल या फोल्डर का डिलीट ना होना
अक्सर वायरस की वजह से कोई फाइल या फोल्डर हार्ड डिस्क से या मेमोरी कार्ड या फिर पेन ड्राइव से डिलीट करने पर डिलीट नहीं होता जिसकी वजह से हम लोग परेशान होने लगते है आज मैं आपके सामने एक ऐसा ही सॉफ्टवेयर ला रहा हु जो आपकी इस परेशानी को जड़ से खत्म कर देगा ये आपकी किसी भी फाइल या फोल्डर को बहुत ही आसानी से डिलीट कर देगा इस बेहतरीन सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
इस सॉफ्टवेयर को डालने के बाद उस फाइल पर राइट क्लिक करे जो फाइल या फोल्डर आपका डिलीट नहीं हो रहा है राइट क्लिक करने के बाद IObit Unlocker पर क्लिक करके उस फाइल को अनलॉक करे और उसके बाद डिलीट कर दे इस तरह आप किसी भी डिलीट ना होने वाली फाइल या फोल्डर को बहुत ही आराम से डिलीट कर सकते है 

एक बेहतरीन डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे

undefined
कंप्यूटर की बहुत सी ऐसी परेशानिया है जिसके आने पर हमे बहुत नुकसान होता है एक ऐसी ही परेशानी है हमारी हार्ड डिस्क या पेन ड्राइव से डाटा का डिलीट होना कभी कभी तो हार्ड डिस्क के पार्टीशन में ही प्रोबलम्ब आ जाती है ड्राइव डबल क्लीक करने पर ओपन नहीं हो पाती ड्राइव को ओपन करते ही उसे फॉर्मेट करने का मैसेज आता है अक्सर ऐसी परेशानी हम लोगो के सामने आ जाती है मोबाइल के मोमोरी कार्ड में भी कोई वायरस आ जाने से अक्सर हमारा पूरा डेटा हिडेन हो जाता है आज की पोस्ट में इन्ही सब परेशानियों का हल है

 इंटरनेट की दुनिया में बहुत से ऐसे सॉफ्टवेयर मौजूद है जो आपके डेटा को रिकवर कर सकते है इन्ही सॉफ्टवेयर कि दुनिया से आज आपके सामने एक ऐसे सॉफ्टवेयर का लिंक दे रहा हु जो आपकी हार्ड ड्राइव को बिना फॉर्मेट करे ही उसका सारा डाटा रिकवर कर देगा चाहे हार्ड डिस्क में जैसी भी फ़ाइल हो ये आपकी खराब या फॉर्मेट हो चुकी हार्ड डिस्क या पेन ड्राइव या मैमोरी कार्ड से हर तरह का डाटा रिकवर करके देगा अगर आप हार्ड डिस्क के डाटा रिकवरी को लेकर परेशान है तो ये सॉफ्टवेयर आपके बहुत काम आ सकता है इसे डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे और अपने डाटा के लोश होने से छुटकारा पाए

नकली-असली फोन का पता लगाने कि छोटी सी ट्रिक?

  आपका फोन नकली है या असली, इसके अलावा आप जान सकते है कि आपका फोन कहि चोरी किया हुआ तो नही है या फिर आपका फोन किसी दुसरे फोन के IMEI नम्बरो पर तो नही चल रहा है। ये सभी प्रकार कि जानकारीया आप सिर्फ एक क्लिक कर जान सकते है। इसके अलावा ये ट्रिक आपके लिए उस समय भी कारगर साबित हो सकती है जब आप सेकंड हैँड फोन खरीदते है। अपने फोन कि जानकारी देखने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन (अर्थात जिस फोन के बारे मे जानना चाहते है) के IMEI No. नोट कर ले। IMEI No. देखने के लिए अपने फोन मेँ *#06# डायल करे। उसके बाद इस वेबसाइट www.imei.info पर जाये और Enter imei no. लिखे हुए बॉक्स मेँ अपने फोन के IMEI No. डाले और CHEK बटन पर क्लिक कर दे। आपको जानकारी मिल जाएगी।

How to install windows 8 step by step in hindi. By- Pawan Kushwaha

 नोट:- इस पोस्ट का प्रयोग वही करे जिसने पहले कभी xp या windows 7 का इन्स्टॉलेशन किया हो। तथा अगर आपकी विण्डोज 8 कि DVD बूट नही होती है तो कम्प्युटर कि Bios setting मेँ first boot मेँ CD/DVD कर दे। स्टेप1:- विण्डोज 8 कि बूटेबल DVD अपने कम्प्युटर/लेपटॉप मेँ लगाए और कम्पयुटर को ऑन/रिस्टार्ट करे। स्टेप2:- अब आपके सामने चित्रानुसार Boot विण्डो खुलेगी जिसमेँ लिगा होगा- press any key to boot CD/DVD , एसा लिखा आने पर की-बोर्ड कि कोई भी की(बटन) दबाएँ। Boot window स्टेप3:- अब आपके सामने Black स्क्रिन पर Windows का आईकन आयेगा और कुछ देर प्रोसेसिँग चलेगी। स्टेप4:- प्रोसेसिँग पूर्ण होने के बाद windows setup विण्डो खुलेगी जिसमेँ आपको Installation language, key-board language और Time curency formet चुनने है। और Next पर क्लिक किजिए। windows setup स्टेप5:- अब आपके सामने एक ओर विण्डो खुलेगी जिसमेँ Install Now पर क्लिक करना है। Install now स्टेप6:- अब अगर आपका windows 8 प्रोडक्ट की वाला है तो आपसे चित्रानुसार प्रोडक्ट की मांगेगा जिसमेँ आपको प्रोडक्ट की डालकर Next पर क्लिक करना है। और अगर आपका windows 8 बिना प्रोडक्ट की वाला है तो आपके सामने चित्रानुसार विण्डो नही खुलेगी तथा आपके सामने स्टेप7 वाली विण्डो खुलेगी।, स्टेप7 वाली विण्डो प्रोडक्ट की वाले और बिना प्रोडक्ट की वाले दोनो के लिए खुलेगी। Product key स्टेप7:- इस बार आपके सामने License terms कि विण्डो खुलेगी जिसमेँ आपको Iaccept the license terms र टिक मार्क लगाकर Next पर क्लिक करना है। License terms स्टेप8:- इस विण्डो मेँ आपको Custom install (दूसरे न. पर स्थित आईकन) पर क्लिक करना है। Custom installation
Custom पर क्लिक करने पर आपके सामने Partition विण्डो खुलेगी जिसमेँ आपको उस Partition/Drive को चुनना है जिसमेँ Windows 8 इन्स्टॉल करना चाहते है, उस Partition पर क्लिक करके Drive option पर क्लिक किजिए, तथा उसके बाद Format पर क्लिक करके Partition को फॉर्मेट किजिए। फॉर्मेट हो जाने के पश्चात फॉर्मेट किए हुए Partition पर क्लिक किजिए और Next पर क्लिक किजिए। Step-9 स्टेप10:- अब आपके सामने चित्रानुसार विण्डो खुलेगी जिसमे इन्स्टॉलेशन कि प्रक्रिया चल रही होगी, जिसको यथासम्भव चलने दे। इस प्रक्रिया के दौरान कम्प्युटर 1-2 बार अपने आप रिस्टार्ट होगा। Step-10 स्टेप11:- विण्डोज इन्स्टॉलेशन कि प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कम्प्युटर रिस्टार्ट होगा और उसके बाद चित्रानुसार विण्डो खुलेगी जिसमेँ आपको Personalize, wireless, setting, sign in आदि कि सेँटिँग करनी है। इसलिए सबसे पहले Personalize पर क्लिक करे। Step-11 स्टेप12:- Personalize setting मेँ आपको विण्डोज का Background कलर को चुनना है और Pc name डालकर Next पर क्लिक करना है। Step-12 स्टेप13:- इस विण्डो मेँ आपको User Express setting पर क्लिक करना है। Step-13 स्टेप14:- इस विण्डो मे आपको अपने Pc के लिए User name, password सेट करने है और Finish पर क्लिक करना है। स्टेप15:- अब आपका विण्डोज 8 पूर्ण रुप से Install हो गया है। आपके सामने Windows 8 का डेस्कटॉप आ जाएगा। विण्डोज 8 अब आप अपनी आवश्यकतानुसार सोफ्टवेयर इन्स्टॉल कर सकते है। 

Mp3 गाने मेँ अपनी फोटो आसानी से लगाए?

आप आसनी से किसी भी mp3 गाने पर अपनी फोटो लगा सकते है। आप जब भी इन्टरनेट से कोई गाना डाउनलोड करते है उस पर या फिर अन्य किसी गाने पर देखते होँगे कि उस पर फोटो लगी होती है। पढे:- डाउनलोड किजिए मारवाङी mp3 गाने। गानो मेँ फोटो लगाने के लिए मेँ आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दो तरीके बता रहा हु। ऑफलाइन:- mp3 गानो मे फोटो लगाने के लिए निम्न स्टेप अपनाए- स्टेप1:- सबसे पहले एक Mp3tag टूल (जो 3MB का है) को यहाँ क्लिक करके डाउनलोड किजिए। स्टेप2:- डाउनलोड किए गए टूल को अपने कम्प्युटर मेँ इन्स्टॉल कर लिजिए। स्टेप3:- इन्स्टॉल हो जाने के बाद इसे ऑपन किजिए, ऑपन करने पर यह आपको इस प्रकार दिखाई देगा- Mp3tag स्टेप4:- अब उस फोल्डर को खोलिए जिसमेँ रखे गानो पर आप फोटो लगाना चाहते है, और उनको CTRL+A से सभी को सलेक्ट कर लिजिए। तथा सलेक्ट किए हुए गानो को माउस कि सहायता से पकङकर mp3tag टूल मेँ दाहिने ओर बने बॉक्स मेँ छोङ दिजिए। स्टेप5:- अब mp3tag टूल पर आइए और जो गाने आपने दाहिने बॉक्स मे रखे थे उन पर क्लिक किजिए और CTRL+A दबाकर सभी को सलेक्ट किजिए। और बाएँ तरफ बने बॉक्स मेँ Artist, album, title आदि मेँ अपनी इच्छानुसार कोई भी नाम डाल दिजिए और कैटेगरी बॉक्स के निचे वाले चोकोर बॉक्स (चित्रानुसार आपको एक फोटो नजर आ रही है) पर Right क्लिक किजिए और Add cover पर क्लिक किजिए तथा उस फोटो को चुन लिजिए जिसे आप गाने पर लगाना चाहते है। स्टेप6:- अब टूल मे बने मेन्यू बार मेँ Save icon- Save पर क्लिक किजिए आपकि फोटो गाने पर लग जाएगी। Note:- 1. Mp3tag टूल मेँ दूसरे गाने रखने से पहले, टूल मेँ रखे हुए गानो को सलेक्ट कर लेँ। 2. Mp3tag मेँ रखे गानो को Delete ना करे। डिलिट करने पर फोल्डर मेँ से डिलिट हो जाएंगे। ऑनलाइन:- आप अपने गाने पर ऑनलाइन भी फोटो लगा सकते है तथा डाउनलोड करने से पहले भी अपनी फोटो लगाकर डाउनलोड कर सकते है। गाने पर ऑनलाइन फोटो लगाने के लिए यहाँ क्लिक किजिए।

टोरेँट फाईल को को फास्ट स्पिड से IDM मेँ डाउनलोड किजिए।

साधारणत: बहुत से इन्टरनेट उपयोगकर्ता टोरेँट फाइल को डाउनलोड करने के लिए (Utorrent) टोरेँट डाउनलोड मैनेजर का उपयोग करते है, जिसमेँ डाउनलोड स्पिड बहुत हि धीरे होती है। लेकिन इन्टरनेट कि दुनिया मेँ इसका भी समाधान है। आज मैँ आपको एक एसी साइट बता रहा हु जिसके माध्यम से आप आसानी से टोरेँट फाइल को IDM डाउनलोड मेनेजर मेँ डाउनलोड कर सकते है। यह भी पढे:- IDM को डाउनलोड करके उसे फुल वर्जन बनाने का तरीका। टोरेँट फाइल को IDM मे डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप अपनाए- 1] सबसे पहले आप अपनी मनपसंद (विडियो,सोफ्टवेयर,फिल्म,ओपरेटिँग सिस्टम) टोरेँट फाइल (जो 50KB के अन्दर होती है) को टोरेँट फाईल उपलब्ध करवाने वाली साईट Kickass या फिर अन्य वेबसाइट से डाउनलोड कर लिजिए। 2] टोरेँट फाइल डाउनलोड करने के बाद आपको Zbigz वेबसाइट ( Zbigz वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे ) पर जाना है और यहाँ पर अपनी टोरेँट फाइल को अपलोड करना है। अपलोड करने के लिए आपको Browse पर क्लिक करके आपने जो टोरेँट फाइल डाउनलोड कि थी उसको चुनना है और "अपलोड टोरेँट फाइल" बटन पर क्लिक करके Go पर क्लिक करना है। 3] Go पर क्लिक करने के बाद आपसे फ्रि और प्रिमियम के लिए अनुमती मांगेगा तो आपको फ्रि को चुनना है और डाउनलोड पर क्लिक करना है । डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद आपकि फाईल IDM मे डाउनलोड होना शुरु हो जाएगी।

विण्डोज 7 को एक क्लिक मे डाउनलोड किजिए।

  विण्डोज 7 को एक बेहतरीन ओपरेटिँग सिस्टम माना जाता है और इसकी वर्चुअलिटी भी अच्छी है साथ हि यह XP के जेसा सरल भी है और XP से अधिक फंक्शन भी है। जिसके कारण इसे अधिक पसंद किया जाता है। निचे मैँ आपको डाउनलोड लिँक दे रहा हु जिससे आप विण्डोज 7 कि 2.39GB कि ISO फाइल डाउनलोड कर सकते है और आसानी से Nero मेँ इसकि DVD बर्न कर सकते है। विण्डोज 7 को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक किजिए। विण्डोज 7 को आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है।

प्राइवेट ब्राउजिँग क्या है?, और इसका उपयोग कैसे किया जाता है? (Incognito mod)

प्राइवेट ब्राउजिँग इन्टरनेट ब्राउजर सुरक्षा को ध्यान मेँ रखकर उपयोगकर्ता को एक एसी सेवा प्रदान करता है जिसका उपयोग कर उपयोगकर्ता अपने डाटा और सुचनाओँ को गोपनीय रख सकता है। कभी-कभी वर्कप्लेस या सायबर कैफे जैसे पब्लिक प्लेस पर इंटरनेट सर्फिँग करते समय अपने डेटा और सूचनाओँ की गोपनीयता बनाए रखना काफी मुश्किल होता है। इसकि वजह यह होती है कि हम जो भी वेबपेज खोलते हैँ, उसकी सभी सूचनाएं कुकीज, टेम्परेरी इंटरनेट फाइल्स और ब्राउजिंग हिस्ट्री के रुप मेँ उसी पब्लिक डिवाइस पर सेव हो जाती है और बाद मेँ उन्हेँ फिर से सिलसिलेवार तरीके से कोई भी खोल सकता है। ऐसे मेँ यदि वेब सर्फिँग के बाद हम हर एक फोल्डर मे जाकर अपनी सूचनाओँ को मिटाएंगे तो इसमेँ काफी समय लगेगा और यह व्यावहारिक भी नही है। साथ ही कुछ ब्राउजर्स पर हमारे यूजरनेम और पासवर्ड भी सेव हो जाते है, जो ऑनलाइन सुरक्षा के हिसाब से बहुत हि खतरनाक है। एसे मेँ प्राइवेट ब्राउजिँग का इस्तेमाल कर हम इन सभी खतरो से बच सकते है, और प्राइवेट ब्राउजिँग के लिए सभी ब्राउजर्स विशेष सेवाएं देते है। इन ब्राउजर मे से 5 अधिक उपयोग किए जाने वाले ब्राउजर मेँ प्राइवेट ब्राउजिँग का उपयोग करने का तरीका- 1.] Google Chorme: Incognito mod- गूगल क्रोम वेब ब्राउजर को ओपन कीजिए और उसके बाद निचे दी गई तीनोँ कीज को एक साथ प्रेस कीजिए Ctrl+Shift+N ये तीनो कीज एक साथ प्रेस करने पर एक नई क्रोम विँडो ओपन होगी। जिसमेँ आप जो भी सर्फिँग करेँगे वो सिस्टम मेँ सेव नही होगा और आपके डाटा सुरक्षित रहेँगे। 2.] Internet Explorer: Incognito mod- इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर को ओपन कीजिए और उसके बाद नीचे दी गई तीनोँ कीज को एक साथ प्रेस कीजिए Ctrl+Shift+P ये तीनो कीज एक साथ प्रेस करने पर नई विँडो ओपन होगी जिसमेँ आप सर्फ कर सकते है। 3.] Mozila Firefox: Incognito mod- फायरफॉक्स वेब ब्राउजर को ओपन कीजिए और उसके बाद नीचे दी गई तीनोँ कीज को एक साथ प्रेस कीजिए Ctrl+Shift+P इससे नई विंडो ओपन होगी। इस नई विंडो मेँ सर्फिँग के दौरान कोई भी सूचना, कुकीज या टेम्परेरी इंटरनेट फाइल्स सिस्टम की डायरेक्ट्री मेँ सेव नही होगी। 4.] Opera: Incognito mod- ओपेरा ब्राउजर को ओपन कीजिए और उसके बाद नीचे दी गई तीनो कीज को एक साथ प्रेस कीजिए Ctrl+Shift+N इससे एक नई विँडो ओपन होगी। जिसमे सर्फिँग के दौरान आपका डाटा गोपनीय रहेगा। 5.] Safari: Incognito mod- सफारी ब्राउजर मे अभी तक कोई कीज उपलब्ध नही है इसलिए इसमे प्राइवेट ब्राउजिँग का उपयोग करने के लिए Menu Bar मेँ Safari पर क्लिक किजिए, उसके बाद Private Browsing पर क्लिक किजिए, उसके पश्चात OK पर क्लिक किजिए।

मैसेज भेजने के साथ अपना फोन रिचार्ज किजिए फ्रि मेँ।

अब अपना मोबाइल फोन आप फ्रि मे रिचार्ज कर सकते है। क्योकि Ultoo साइट सभी यूजर को पैसे कमाने का अवसर दे रही है। इस साइट पर अकाउँट बनाना बहुत हि आसान है। अकाउँट बनाते हि यह साइट 2 ₹ देती है, उसके बाद इस साइट के आपके Refrer लिँक के माध्यम से आप जितने यूजर को जोङेंगे उतने ₹ आपको मिलेँगे और इसके अलावा आप इस साइट से sms भी भेज सकते है। इस साइट से एक sms भेजने पर आपको 2 पैसे मिलते है।और इस साइट मे 10₹ होते हि उन्हे अपने नम्बरो पर रिचार्ज कर सकते है। इसलिए अब आप sms भेजने के साथ ₹ भी कमा सकते है। साइट पर जाने और अपना अकाऊँट बनाने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Learn Photoshop In Hind By- Pawan Kushwaha

1-फोटोशॉप का परिचय
2-फोटो के साइज ओर रिजोल्यूषन की जानकारी
3-फोटोशॉप मे फाइल खोलने की जानकारी
4-फोटोशॉप के सभी टूल की सम्पूर्ण जानकारी

5-फोटो के कलर की जानकारी
6-फोटो मे स्पेषल इफेक्ट डालने की जानकारी
7-फोटो का साइज बडा छोटा करने की जानकारी
8-ढेडी फोटो को सीधा करने की जानकारी
9-पासपोर्ट फोटो बनाने की जानकारी

10-बैकग्राउंड बदलने की जानकारी
11-कपडे बदलने की जानकारी
12-चेहरे के दाग धब्बे हटाने की जानकारी
13-फोटो मे परछाई लगाने की जानकारी
14-3डी फोटो बनाने की जानकारी
15-ब्लेक वाइट फोटो को कलर करने की जानकारी

16-बंद आंखो को खोलने की जानकारी
17-दिल मे या बोक्स मे फोटो सेट करने की जानकारी
18-फोटोशॉप मे किसी भी प्रोग्राम को रिकार्ड करने की जानकारी
19-मोटे को पतला और पतले को मोटा करने की जानकारी

20-फोटो मे नाम लिखने की जानकारी फोटो से टेक्स हटाने की जानकारी
21-बोडर बनाने की जानकारी
22-एनिमेसन फोटो बनाने की जानकारी
23-करिज्मा और कैनवरा एलबम बनाने और फिनिशिंग की जानकारी
24-फोटो को प्रोडेक्ट करने की जानकारी

बनाइए Gif फोटो एनिमेशन

आप लोगो ने कई बार एसी इमेज देखी होँगी जो होती तो एक फोटो है लेकिन उनमे एनिमेशन होता है जैसे- आटोमेटिक ईमेज बदलती रहती है, फोटो मे स्लाईड शो होता है आदि। इनको देखकर हमे लगता है कि यह किसी तकनीकी मदद से तैयार की गईँ होँ। लेकिन ईनको बनाना बहुत आसान है। ईन्टरनेट पर कुछ वेबसाइट्स हैँ, जिन पर जाकर आप एक ही क्लिक पर इसे तैयार कर सकते हैँ। इसके लिए आप एक अलग फोल्डर मे उन 3-4 इमेज को छांट लिजिए जिनका आप एनिमेशन बनाना चाहते है। इसके बाद आप इस साईट पर जाईँए http://gifmaker.me/
इसके बाद आपको यहाँ "अपलोड इमेजेज" का विकल्प नजर आएगा जिनमे आपको उन इमेज को चुनना होगा जिनका आप एनिमेशन बनाना चाहते है। जेसे ही आप तस्वीरोँ को अपलोड कर लेँगे, आपको प्रिव्यु के विकल्प मे वह एनिमेशन दिखने लगेगा। आप यहाँ कैनवास साइज और एनिमेशन स्पीड को अपनी पसंद के मुताबिक एडजेस्ट कर लिजिए, इसके बाद आप जैसे ही 'Create Now' पर क्लिक करेँगे, तो आपको आपकी इमेज फाइल मिल जाएगी।

क्या आपका जीमेल अकाउंट फुल हो गया है?

जीमेल अकाउंट मेँ गूगल की ओर से 10 जीबी का फ्री स्टोरेज दिया जाता है लिकिन ज्यादा ई-मेल्स और फाइलो से यह फुल हो जाता है, तो या तो गूगल को शुल्क देकर स्पस बढवाया जाता है या फिर कुछ मेल्स डिलीट या फॉरवर्ड करते समय यदि यह पता चल जाए कि किन ई-मेल्स के साथ ज्यादा हैवी अटैचमेंट्स हैँ, तो स्पस बचाने का काम थोङा आसान हो सकता है ईसलिए आज मे आपको एक एसी साईट बताता हु जिससे आप मेल के साइज का पता लगा सकते हैँ,
साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लि किजिएँ www.findbigmail.com
ईस पर आप अपना मेल एड्रेस टाइप करके 'फाइंड बिग मेल' बटन पर क्लिक करेंगे तो आपसे आपके मेल अकाउंट को स्केन करने की अनुमति मांगेगा, एक बार ईजाजत देने के बाद यह आपके मेल बॉक्स को स्केन करता है और उन मेल्स को लेबल कर देता है जिनके साथ हैवी अटैचमेँट्स हैँ उनको आप डिलेट या फॉरवर्ड कर सकते है।

How to Create Bootable Window 7 ubs In Hindi


  आपको microsoft का एक 2MB का geniune टुल windows 7 usb dvd tool डाउनलोड करना होगा जो आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। Windos 7 USB DVD Tool डाउनलोड हो जाने पर आप निम्न स्टेप का इस्तेमाल किजिए- सबसे पहले अपने 4GB के पेनड्राईव को कम्प्युटर मे लगाइए और उसमे सेव आपके डाटा को कम्प्युटर मे कॉपी कर लिजिए तथा उसको फॉर्मेट कर दिजिए और उसका पाथ नोट कर लिजिए (C:, E:, F:, G:, I: ), उसके बाद Windows 7 usb dvd tool को खोलिए। Note: निचे दिए गए सभी चित्र Getintopc.com से लिए गए है। Step1: टुल ऑपन हो जाने पर Browse बटन पर क्लिक किजिए और उस पाथ पर जाइए जहाँ आपने अपनी iso फाईल कॉपी कि थी। Step2: iso फाईल पर क्लिक करके Open बटन पर क्लिक किजिए। Step3: और USB Device ऑप्शन पर क्लिक किजिए। Step:4 अब ड्रॉप डाउन बॉक्स मे से आपके पेनड्राईव के पाथ जो आपने नोट किया था (C:, D:, E:, F:, G:, H:, I: ) । और Begin Copying बटन पर क्लिक किजिए। अब आपके पेन ड्राईव कि बूटेबल बनने कि प्रक्रिया चालू हो जाएगी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद आपकी पेनड्राईव बूटेबल हो जाएगी। अब आप अपने कम्प्युटर को बन्द किजिए और अपने पेनड्राईव को निकालकर वापिस डालिए और कम्प्युटर को चालु किजिए। आपका पेनड्राईव बूट होने लग जाएगा।

My Shop Add By- Pawan Kushwha


Sunday, August 10, 2014

Wednesday, August 6, 2014

Have You Messed Up With Your Laptop And Now It's Functions Are Not Working, Then Don't Worry Just Get All The Drivers and Software's For Your System and get out of the tension

Software ke Liye Call Kare  +919918887088

  • Audio Driver
  • Bluetooth Driver
  • Card Reader Driver
  • System Monitor Setup
  • Realtek Ethernet Driver
  • Touchpad Driver
  • Graphics And Video Driver
  • Atheros WLAN/Wifi Setup
  • Adobe Reader
  • Adobe Flashplayer
  • dotNet40
  • DVD2D3D
  • ESUW7
  • HP Client Services
  • HP Connection Manager
  • HP NoteBook Docs
  • HP On Screen Display
  • HP Power Management
  • HP Quick Launcher
  • HP Quick Web
  • HP SA Setup
  • HP HSA Install Utility
  • SilverLight
  • Norton Antivirus
  • Shockwave
  • HP Support
  • Windows Live
  • YouCam

Sunday, July 27, 2014

WRITE PROTECTED मेसेज की समस्या का समाधान

कंप्यूटर की ऐसी बहुत सी समस्या है जो अचानक आने पर हम अपना सर पकड कर बेठ जाते है आज मैं आपको एक ऐसी ही समस्या के समाधान के बारे में बता रहा हु जिसके आने के बाद हर किसी का दिमाग खराब हो जाता होगा 
ये समस्या है write protected मेसेज की जो अक्सर मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव लगाने पर आ जाता है


Cannot copy files and folders, drive is write protected

Cannot format the drive, drive is write protected

The disk is write protected

Remove write protection or use another disk

Media is write protected

इस मेसेज के आने के बाद न तो आपके कार्ड में कोई फाइल कॉपी होती है और ना ही वो कार्ड या पेन ड्राइव फोर्मेट होती है आज मैं आपकी इसी समस्या का हल लेकर आया हु जो मैं तरीका बता रहा हु उसे करने के बाद आपकी समस्या का हल हो जायेगा और ये मेसेज फिर कभी आपके सामने नहीं आएगा 
अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते है तो सबसे पहले यहाँ क्लीक कर के एक फाइल हो डाउनलोड कर ले ये एक रजिस्ट्री की फाइल है 
इसे डाउनलोड करने के बाद इसे  डबल क्लीक कर के ओपन करे
इसके बाद स्टार्ट बटन पर क्लीक कर के Run पर क्लीक करे और वहा Regedit लिख कर ok करे
फिर यहाँ जाये


HKEY_LOCAL_MACHINE > SYSTEM > CurrentControlSet > Control > StorageDevicePolicies


यहाँ जाने के बाद सामने के बॉक्स में WriteProtect पर डबल क्लीक कर के इसकी value को 0 कर दे जैसे चित्र में दिखाया गया है फिर ओके कर के अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करे अब आप कुछ भी अपने मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव में कॉपी कर सकते है कभी कोई का मेसेज नहीं आएगा.

Saturday, July 26, 2014

किसी भी वेबसाइट को लोक करने का आसान तरीका

आज में आपको एक बहुत ही आसान तरीका बताता हू किसी भी वेबसाइट को लोक करने का वो भी बिना किसी सोफ्टवेयर की साहयता के

1) सबसे पहले आप नीचे दिए गए address को स्टार्ट मीनू मे जाकर Run में कॉपी करके पेस्ट कर दे.
C:\windows\system32\drivers\etc
फिर आप देखेंगे की उसमें "hosts" नाम की एक फाइल होगी बस उसे आप नोटपैड के साथ खोले.
2) "127.0.0.1 Local host" आप इस लाइन को उसमें खोजे, बस इस लाइन के नीचे से ही आप जो साईट block करना
चाहते हैं add करते जाए. और हां ये ज़रूर ख्याल रखियेगा की एक लाइन में एक ही साईट होनी चाहिए और साथ ही
ये भी ख्याल रखियेगा की जब भी आप कोई साईट block करे तो IP add का आखरी वाला नम्बर ज़रूर बड़ा के लिखे.
उदहारण के लिए :-
127.0.0.1 localhost
127.0.0.2 www.yahoo.com
127.0.0.3 www.love123.com
127.0.0.4 www.gmail.com


undefined

अब उस फाइल को save करके बंद कर दे. और कंप्यूटर को रिस्टार्ट करे बस आपका काम हो गया अब कोई भी इन साईट को नहीं खोल पायेगा जो अपने एड करी है

नेट की स्पीड रहेगी आपके हाथ में


अक्सर जब हम नेट से कोई सौफ्टवेयर डाउनलोड करते है तो किसी और साईट को खोलने पर नेट की स्पीड कम हो जाती है वेब साईट खुलने में बहुत टाइम लग जाता है तो आज में आपकी इसी समस्या का हल लेकर आया हू नेट बैलेंसर नाम एक ऐसा ही सौफ्टवेयर है इसके जरिए आप चलने वाली सभी “प्रोसेसो” को अलग अलग वरीयता देकर स्पीड सेट कर सकते हो यानि अब आपके नेट की स्पीड रहेगी आपके हाथ में
सौफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे

सभी इन्टरनेट ब्राउज़र के लिए कुछ उपयोगी टिप्स.

  • किसी भी इन्टरनेट ब्राउज़र के Address bar में सीधे जाने के लिए आप Alt+D बटन का उपयोग करे




  • आपको किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र के Address Bar में किसी .com वेबसाइट या ब्लॉग  का पूरा पता टाइप करने की जरूरत नहीं है....  जैसे  www.google.com

                      www.yahoo.com
                      www.rediff.com
                      www.navjyotkumar1.blogspot.com

इसकी जगह आपको सिर्फ बीच वाले शब्द ही टाइप करने चाहिए और Ctrl+Enter का बटन दबा कर आप उस साईट पर जा सकते है... कहने का मतलब यह है की आपको www.   और .com टाइप करने की जरूरत नहीं है। 
जैसे मेरे ब्लॉग का पता आप Adress bar में सिर्फ suman-dass.blogspot.in टाइप करे. और Ctrl+Enter बटन दबाए, देखे कैसे मेरा ब्लॉग खुल जाता है। 

  • जब आप ईमेल या फेसबुक आदि में लोगिन करते है तो यूज़रनेम और पासवर्ड बक्से में जाने के लिए लिए आप tab बटन का उपयोग करे... इससे आप एक बॉक्स से दुसरे बॉक्स में बिना माउस का इस्तेमाल किये बगैर आप जा सकते है। 

और पिछले बॉक्स में वापिस जाने के लिए आप Shift+Tab बटन का उपयोग कर सकते है। 



  • किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की पोस्ट के  अक्षरों को अगर आप बड़ा करके देखना चाहते है तो आप Ctrl बटन दबा कर रखे और + का बटन दबाए (ध्यान रहे + बटन वही दबाए जो आपके numeric keys में बना है)  , जितना आप इसको दबाएंगे  उतने ही बड़े अक्षर होते जाएंगे.

अगर आप इनको फिर से छोटा करके या इनके असली रूप में देखना चाहते है तो Ctrl बटन दबा कर रखे और - का बटन दबाए। 




  • अगर आप किसी वेबपेज के पीछले पेज पर जाना चाहते है तो आप Backspace बटन का उपयोग करे.. 

नहीं तो आप Alt+Left Arrow key को एक साथ भी दबा कर भी  इसका उपयोग कर सकते है।  
और अगले पेज पर जाने के लिए आप Alt+Right Arrow key का प्रयोग कर सकते है।  

  • अगर आप किसी वेबपेज या वेबसाइट को दुबारा Reload या Refresh करना चाहते है तो आप F5 बटन का उपयोग करे.

  • अगर आप किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र को फूल स्क्रीन में देखना चाहते है तो आप F11 बटन दबाए.
अगर आप फिर उस स्क्रीन को Normal देखना चाहते है तो  फिर से आप F11 बटन का ही उपयोग करे.

  • अगर आप चाहते है की किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर दी गयी कोई  लिंक अलग पेज या Tab में खुले, तो उस लिंक को आप Ctrl बटन दबा रखे और फिर  क्लीक करे।  इससे वह लिंक दुसरे Tab या पेज में खुलेगी।  

अगर आप वेबसाइट या ब्लॉग से  किसी फोटो या चित्र को अपने कंप्यूटर में सेव करना चाहते है तो उस फोटो को माउस से क्लीक कर अपने डेस्कटॉप पर ड्रैग करके छोड़ दे... कहने का मतलब यह है की उस चित्र को माउस से पकड़कर डेस्कटॉप पर लेजाकर छोड़ दे. वह चित्र आपके डेस्कटॉप पर सेव हो जायेगा

बूटेबल पेन ड्राइव बनाने के बेहतरीन तरीका

आजकल हर किसी को कंप्यूटर मे विंडो डालना आता है बस बूटेबल सीडी लगाओ ओर विंडो डाल लो लेकिन जब बात किसी ऐसे सिस्टम मे विंडो डालने की आती है जिसमे डीवीडी रोम खराब होता है या उनमे डीवीडी ड्राइव होती ही नही तो ऐसी हालत मे हर कोई विंडो नही डाल पाएगा क्योकि ऐसे सिस्टम मे विंडो पैन ड्राइव से डाली जाती है ओर जहां तक मेरा खयाल है काफी लोगो को पैन ड्राइव से विंडो डालने की जानकारी नही होगी

आज मै आपके सामने पेन ड्राइव से विंडो डालने की ही जानकारी लेकर आया हु क्योकि आजकल बाजार मे बहुत से ऐसे नेटटॉप आ रहे है जिसमे डीवीडी ड्राइव नही होती उसमे बस आप पैन ड्राइव की साहयता से ही उसमे विंडो डाल सकते है।
इसी से जुडी एक पोस्टमैन पहले भी लिख चूका हु लेकिन बहुत से लोगो को उस टूल को इस्तेमाल करने में परेशानी आयी है आज की पोस्ट के जरिये आप बहुत ही आराम से किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव बना सकते हो और उसके द्वारा पीसी में विंडो डाल सकते हो

अब मै आपको बताता हु कि कैसे आप पैन ड्राइव की साहयता से विंडो डाल सकते है। पैन ड्राइव से विंडो डालने के लिए सबसे पहले आपको अपनी पैन डाइव को बूटेबल बनना होगा। पैन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए सबसे पहले आप अपनी पेन ड्राइव को सीपीयू में लगा दे और उसके बाद विंडो XP की या किसी भी विंडो कि बूटेबल सीडी डीवीडी ड्राइव में डाल दे अब आपको इस बूटेबल विंडो की इमेज फ़ाइल बना कर अपने सिस्टम में सेव करनी है
विंडो की इमेज फ़ाइल कैसे बनाई जाती है इसके लिए आपको मेरी ये पोस्ट पढ़नी होगी 

 विंडो कि इमेज फ़ाइल बनाने के बाद आपको यहां क्लिक करके एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होंगा ये सॉफ्टवेयर आप किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए डाउनलोड कर सकते हो अगर आपने Linux डाला हुवा है या आप Apple Mac Pro पर काम करते हो उसके लिए भी ये सॉफ्टवेयर आपको इसी साइट पर मिल जाएगा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद इसे अपने सिस्टम में इंस्टाल करे
इस सॉफ्टवेयर को ओपन करे इसके बाद चित्र के अनुसार Tools पर क्लीक करने के बाद Create Bootable USB Drive पर क्लीक करे
Create Bootable USB Drive पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुल जायेगी जैसे आप ऊपर चित्र में देख रहे है ये विंडो खुलने के बाद आपको Source image file वाले बॉक्स में विंडो कि इमेज फ़ाइल सलेक्ट करनी है और Destination Usb Drive पर आपको अपनी वो पेन ड्राइव सलेक्ट करनी है जो आपने अपने पीसी के USB सॉकेट में लगा रखी है सलेक्ट करने के बाद चित्र के अनुसार स्टार्ट बटन पर क्लीक कर दे
क्लीक करने के बाद आपकी पेन ड्राइव में विंडो कि फ़ाइल कॉपी होना सुरु हो जायेगी

सारा काम फिनिस होने के बाद आपकी पेन ड्राइव विंडो डालने के लिए बिलकुल तेयार है आप पेन ड्राइव से किसी भी सिस्टम में विंडो डाल सकते है लेकिन ध्यान रहे जिस सिस्टम में आप पेन ड्राइव से विंडो डालने जा रहे है उसमे बूटेबल वाले ओपशंस में पेन ड्राइव का ओपशंस होना चाहिए वेसे आजकल हर सिस्टम में ऐसा ओपशंस होता है जो मैंने आपको ऊपर सॉफ्टवेयर दिया है उसकी सहयता से आप किसी भी विंडो की बूटेबल पेन ड्राइव आराम से बना सकते हो

How to Format a computer using a Windows XP disc

  1. First you must put your Windows XP CD in the drive.
  2. Then restart your computer.
  3. When it says press any key to boot from cd, Press any key on the keyboard. (Go to step 6)
  4. If it doesn’t ask you this then restart your computer again.
  5. Go into the BIOS settings of your PC, usually by pressing the F1, F2, F10, or maybe the delete key. If you are not sure watch the screen at startup and it will say “To enter setup press…….”. You have to be quick and press it. If you miss it restart again. Once you are in the bios you have to change the boot options. You have to make your cd rom the first boot option. Save and exit.
  6. A blue screen will appear and you are on your way..
format Winodws XP
  1. Press Enter to setup Windows XP now. See screenshot above.
  2. If there is a copy of Windows XP on your computer and you wish to overwrite it you will have to press the escape button when prompted. (screenshot below) Do not install Windows XP in another directory unless you know what you are doing. Just overwrite the previous version as you should have backed up your data anyway.
Format Windows XP cd
  1. You should now make the partition that had windows on it blue and press D to delete the partition. It will ask if you are sure. Press L to confirm. More details on deleting partitions.
  2. Then Press C to create another partition and Windows will estimate a size for you. If you wanted to partition your hard drive into two equal parts you would have to do some math’s and then type the appropriate number in. Otherwise just going with what Windows puts there will be the minimum partition size.
  3. Press Enter to confirm size.
  4. Then it will ask you which partition you want to install Windows on. The default is C: drive. Select this by making it blue and press enter.
  5. If there are no partitions it will create one for you.
  6. Then it will ask you to format quick, normal, in fat32 or NTFS. Fat32 suits older computers so I choose a quick format with NTFS. Quick or Slow is fine. If you had errors it is better to use a slow format which can also be known as a low level format.
  7. From now on you just Follow the prompts and let it go..
  8. The computer will restart and it will try to boot from cd again…Do not press anything on the keyboard.. Just let it go through the stages of setup.
  9. Make sure you have your serial number ready to enter in. This can be found on your coa certificate which is a sticker usually put on the side of your computer.
  10. Do not remove the Windows XP CD until the computer has started up with a new desktop and icons.
Now the next process begins.. Installing your device drivers for your computer. See What are Device Drivers and why do I need them for my computer?
BIOS How to get there and change settings
NOTES
  • Follow the instructions carefully. Once you have done this a few times, you will see how easy it is.
  • The only way to learn is to try it yourself.
  • Be very careful not to make mistakes as restarting this process over and over can corrupt your computer. If you do make a mistake, try pressing the escape button as it can sometimes take you back to the previous screen.
  • If you cannot proceed through the format process, maybe you did not delete the old partition??
  • If there is more than one partition on your hard drive you can just format the one that has the previous version of Windows on it. That way the data on the other partition will be safe.
  • After errors ad viruses have been found on your computer, you should format a computer on on low level format , and not a quick format.

डाटा कार्ड की सेटिंग करे और किसी भी कम्पनी के सिम से नेट चलाए

डाटा कार्ड की सेटिंग करे और किसी भी कम्पनी के सिम से नेट चलाए


आजकल हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है कोई अपने मोबाइल से नेट चलता है तो कोई 3G डोंगल से तो कोई ब्रॉडबेन्‍ड से इन्टरनेट चलाता है किसी भी डिवाइस से इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए उसकी सेटिंग करनी पढ़ती है जैसे यूजर नेम पासवर्ड APN name इत्यादि मोबाइल से नेट चलाने के लिए तो सेटिंग ओटोमेटिग पीसी में डालने वाले सोफ्टवेयर में ही हो जाती है और ब्रॉडबेन्‍ड की सेटिंग भी नोर्मल ही होती है जो की कम्पनी द्वारा कनेक्सन लेने पर दे दी जाती है

लेकिन आप अगर किसी डाटा कार्ड या 3G डोंगल से इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते तो इसमें आपको सेटिंग को लेकर परेशानी आ सकती है Micromax जेसी कम्पनी अपनी इंटरनेट डिवाईस के साथ ऑटो सेटिंग देती है जिसमे आपको किसी भी कम्पनी का सिम लगाने के बाद मेनुवल सेटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन जो दूसरी कम्पनी के डोंगल होते है या फिर अनलोक करे हुवे डोंगल होते है उनमे मेनुवल सेटिंग करने के बाद इन्टरनेट का इस्तेमाल किया जाता है हर कम्पनी के सिम की सेटिंग अलग अलग होती है बहुत से लोग तो इन सेटिंग के बारे में पता कर लेते है लेकिन बहुत से लोगो को कस्टमर केयर से बात करने के बाद भी इन सेटिंग की जानकारी नहीं मिल पाती आज मैं उन्ही लोगो के लिए वो सेटिंग लाया हु जिसे करने के बाद वो आराम से अपने इंटरनेट डाटा कार्ड से सेटिंग कर के इंटरनेट चला सकते है

डाटा कार्ड में मेनुवल सेटिंग करने के लिए आपको Go to Tools >> Option >>Profile Management में जाना होगा और आप जिस भी कम्पनी का सिम इस्तेमाल कर रहे है उसकी मेनुवल सेटिंग निचे दी गयी लिस्ट के अनुसार कर ले और बिना किसी की मदद के इंटरनेट का इस्तेमाल करे
undefined
ऊपर दिए गये चित्र को आप क्लीक करके बड़ा कर के सेटिंग देख सकते है ये सेटिंग मेने उस 4G डोंगल की साहयता से दी है जिस डोंगल का मैं भी इस्तेमाल करता हु मेरे द्वारा इस्तेमाल होने वाले 4G डोंगल को आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है
ऊपर दी गयी सेटिंग तो उन लोगो के लिए है जो भारत में रहते है अब मैं उन लोगो के लिए ऐसा लिंक दे रहा हु जो भारत के होते हुवे भी देश से बाहर रहकर मेरी पोस्ट को रोज पढ़ते है मैं आपको जो लिंक देने वाला हु उसमे आपको वर्ड के सारी मोबाइल कम्पनियों की वो सब सेटिंग मिलेगी जिसे करने के बाद आप आराम से किसी भी कम्पनी का सिम लगा कर किसी भी टाइम इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हो चाहे आप दुनिया के किसी भी कोने में हो आप यहाँ क्लीक करके उस साईट पर जा सकते है जहा आपको पुरे वर्ड के मोबाइल कम्पनियों के इन्टरनेट की सेटिंग मिलेगी और भी बहुत कुछ है इस साईट पर

उम्मीद करता हु आज की पोस्ट उन लोगो के जरुर काम आएगी जिन्हें डाटा कार्ड की सेटिंग पता करने के लिए बार बार कस्टमर केयर को फोन मिलाने के बाद भी पता न चली हो

टूथपेस्‍ट से कैसे रिपेयर करें सीडी

जब सीडी बाजार में आईं थी तो इनकी कीमत काफी ज्‍यादा होती थी लेकिन अब सीडी 7 रुपए की शुरुआती कीमत में बाजार में आसानी से मिल जाती है। जिसकी वजह से हम शायद सीडी की उतनी केयर नहीं करते लेकिन अगर आपके पास कोई ऐसी सीडी पड़ी है जिसमें कोई जरूरी डाक्‍यूमेंट हैं लेकिन स्‍क्रेच की वजह से वो चल नहीं पा रही तो हम आपको आज एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप अपनी सीडी में लगे स्‍क्रेच कम कर उसे दुबारा प्रयोग कर सकते हैं।
  • सबसे पहले सीडी को साबुन के पानी से अच्‍छी तरह से साफ कर लें ताकि उसमे लगी धूल हट जाए
  • इसके बाद साफ कपड़े से सीडी का आराम से पोंछे
  • अब सीडी में टूथपेस्‍ट लगा कर उसे धीरे धीरे पूरी सीडी में लगाएं
  • इसके बाद 5 मिनट तक टूथपेस्‍ट को छोड़ दें
  • 5 मिनट बाद सीडी को नल के पानी से धे लें
  • सीडी में ध्‍यान से देख लें टूथपेस्‍ट लगा न हो
  • अब आपकी सीडी में लगे स्‍क्रेच मिट गए होंगे आप उसे दूबारा प्रयोग कर सकते हैं।

WATCH LIVE TV FOR FREE


Now you can watch free Tv on your pc by just using a VLC player.


Step 1 : First of all you need to have VLC player, if you don’t have vlc player kindly download and install it


Step 2 : Now open Vlc Player, and select streaming option from the media menu present in the menu bar
undefined
Step 3 : Select network option and enter the url of the streaming channel. For example if you want to view B4u Music you need to add url
rtsp://217.146.95.166:554/playlist/ch12zqcif.3gp
in the url field and then select play option from the stream drop down menu.
Step 4 : After you click play in the above step, the channel will start streaming and you can watch your favorite channels.

Here is the List of many other channels which you will love to watch
Channel Name
Link
NDTV rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf0/cid_33.sdp
NDTV Profit rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf0/cid_31.sdp
Times Now rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf0/cid_2.sdp
Aaj Tak rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf0/cid_4.sdp
CNBC Aawaz rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf1/cid_34.sdp
CNBC TV 18 rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf0/cid_35.sdp
Headlines Today rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf0/cid_7.sdp
NDTV 24×7 rtsp://ss1c6.idc.mundu.tv:554/prf0/cid_29.sdp
NK News rtsp://94.75.250.53:554/rtplive/rknews.sdp
RAJ News rtsp://94.75.250.220:1935/live/rajnews2.sdp
ETV rtsp://94.75.250.53/rtplive/etv2low.sdp
Studio N rtsp://94.75.250.220:1935/live/studion2
SVBC rtsp://94.75.250.220/rtplive/svbclow
Zoo Vision rtsp://stream.zoovision.com/live.sdp
B4u Music rtsp://217.146.95.166:554/playlist/ch12zqcif.3gp
iMusic rtsp://217.146.95.166:554/playlist/ch26yqcif.3gp
Zee Tamil rtsp://121.244.145.226:554/prf1/cid_54.sdp
Zee Kannad rtsp://121.244.145.226:554/prf1/cid_55.sdp
Zee Bangla rtsp://121.244.145.226:554/prf1/cid_52.sdp
Music Box rtsp://stream.the.sk/live/musicbox/musicbox-3m.3gp
Bella Tv rtsp://217.146.95.166:554/playlist/ch29yqcif.3gp
Fashion Tv rtsp://217.146.95.166:554/playlist/ch27yqcif.3gp
Adventure rtsp://video3.multicasttech.com/AFTVAdventure3GPP296.sdp
Horror rtsp://video2.multicasttech.com/AFTVHorror3GPP296.sdp
Comedy rtsp://video3.multicasttech.com/AFTVComedy3GPP96.sdp
Classic rtsp://video3.multicasttech.com/AFTVClassics3GPP296.sdp
Crime rtsp://video2.multicasttech.com/AFTVCrime3GPP296.sdp
Mystery rtsp://video2.multicasttech.com/AFTVMystery3GPP296.sdp
Clubbing Tv rtsp://217.146.95.166:554/playlist/ch21yqcif.3gp

How To Use Pen Drives as RAM on Windows XP ,7

  • Insert the Pen Drive (1GB at least) in the USB port  try to prefer 4GB
  • Open My Computer.
  • Right-click on the icon of the newly inserted flash drive and select “Properties”.


  • In the “Removable Disk Properties” page go to “ReadyBoost” tab

  • If you want to dedicate the entire space of your flash drive for ReadyBoost you can select the radio button that says “Dedicate this device to ReadyBoost”.
  • Clilck “Ok” buttons on all Windows to accept and confirm your selections and configurations.
Do NOT pull flash drive out of USB Port while it is being used as a ReadyBoost device.
Do NOT save any data files on the flash drive when it is being used as ReadyBoost device.

Use Pen drive as a RAM in XP
  • Insert the Pen Drive (1GB at least) in the USB port try to prefer 4GB.
  • Right Click on My Computer -> Properties>Advanced -> Performance Settings

  • Click on Advanced -> Change


  • Select the Pen Drive Click on Custom Size” Check the value of space available ” Enter the same in the Initial and the Max columns.
OR U CAN USE Download eBoostr FOR MAKING PENDRIVE AS RAM
FOR FULL VERSION Download Torrent Eboostr or click me

छोटा और उपयोगी फोटो एडिटर

undefined
अगर आपको भारी भरकम फोटोशोप का विकल्प चाहिए तो ये औजार आपके काम आएगा ।
एक फोटो एडिटर जो फोटोशोप जितना अच्छा नही है पर अगर आपको बहुत ज्यादा फोटो एडिटिंग और उन पर इफेक्ट देने की जरुर ना हो तो आप ये 10 एमबी का फोटो एडिटर इस्तेमाल करें ।

इस औजार लगभग सभी मुख्य एडिटिंग टूल तो है ही इसमे साथ ही एक ख़ास टूल है जो फोटोशोप में नही है ।
फोटो की साइज़ बड़ी करने पर उनमे डस्ट या दाने आ जाते है जिससे फोटो ख़राब दिखने लगती है उसे दूर करने इसमे डस्ट रिडक्शन टूल है बस एक क्लिक और थोड़ा सा व्यवस्थित कर आप अपनी फोटो को स्मूथ कर सकते है खासकर मोबाइल से ली गई फोटो को ।

इस औजार का आकार है १० एमबी ।

Error Reporting in XP

If error reporting in XP is bugging you then turn it off.


When a system error occurs in XP, a little dialog box appears asking if you want to report the error to Microsoft. Click the message box to make it disappear. You don't have to report the error if you don't want to and on today's "Call for Help" Leo shows you how to turn off the feature if you find it distracting.

To disable error reporting, follow these directions:

1. Right-click My Computer and choose Properties.
2. Click the Advanced tab on your System Properties dialog box.
3. Click the Error Reporting button on the Advanced tab.
4. Place a checkmark next to "Disable error reporting."
5. Leave the other radio button unchecked next to the text labeled, "But notify me when critical errors occur."
6. Click OK.

मदर बोर्ड के ड्राइवर फ्री में डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका

मदर बोर्ड के ड्राइवर फ्री में डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका

मेने अपनी पिछली पोस्ट में मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करने वाले सोफ्टवेयर के बारे में बताया था जिसे आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है। लेकिन बहुत से लोगो को ये सोफ्टवेयर समझ में नहीं आया तो सोचा इस बार आप लोगो को ऐसी जानकारी दू की आप बिना सोफ्टवेयर की साहयता के मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड कर पाओ।

कभी कभी कंप्यूटर में खराबी आने के कारण हमे विंडोज को फॉर्मेट करना होता है फॉर्मेट करने के बाद विंडोज में सब सोफ्टवेयर दुबारा से डालने होते है। लेकिन जो सबसे मेन सोफ्टवेयर होता है वो है, आपके कंप्यूटर के ड्राइवर यानि साउंड ड्राइवर, विडियो ड्राइवर आदि वेसे तो अधिकतर सबके पास ही मदरबोर्ड के ड्राइवर की सीडी होती है। लेकिन अगर आपके पास ड्राइवर की सीडी नहीं है, तो निचे दिए गये तरीके को अपनाए और चुटकियो में अपने मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करे वो भी फ्री में।

जब आपके सिस्टम में ड्राइवर नहीं होता तो अधिकतर सिस्टम में उस ड्राइवर पर पीले रंग का आईकन बना होता है। अगर आप अपने मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करना चाहते हो तो सबसे पहले आप माई कंप्यूटर पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर जाए फिर Hardware+Device Manager पर क्लीक करे। अब आपको कोई सा भी ड्राइवर चाहिए उस पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर क्लीक करे।

इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे ऊपर की साईट आपको चार ओपशंस दिखाई देंगे। वह आपको Details पर क्लीक करके Device instance id पर क्लीक करना है Device instance id पर क्लीक करने के बाद आपको निचे बॉक्स में एक आईडी दिखाई देगी जेसा आप निचे चित्र में देख रहे हो।
अब माउस से उस आई डी पर क्लीक करे और किबोर्ड से कंट्रोल C दबा कर उस आई डी को कॉपी करे फिर इस साईट पर आकर उस आई डी को सर्च बॉक्स में पेस्ट कर दे

आई डी सर्च करते ही आपके सामने डाउनलोड का लिंक आ जायेगा जिसे आप क्लीक करके फ्री में डाउनलोड कर सकते हो और उसे अपनी हार्ड डिस्क या सीडी में भी सेव रख सकते है ताकि आगे जरुरत पड़ने पर वो आपके काम आ सके