Lime Electricity Lightning

Friday, August 22, 2014

एक बेहतरीन डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे

undefined
कंप्यूटर की बहुत सी ऐसी परेशानिया है जिसके आने पर हमे बहुत नुकसान होता है एक ऐसी ही परेशानी है हमारी हार्ड डिस्क या पेन ड्राइव से डाटा का डिलीट होना कभी कभी तो हार्ड डिस्क के पार्टीशन में ही प्रोबलम्ब आ जाती है ड्राइव डबल क्लीक करने पर ओपन नहीं हो पाती ड्राइव को ओपन करते ही उसे फॉर्मेट करने का मैसेज आता है अक्सर ऐसी परेशानी हम लोगो के सामने आ जाती है मोबाइल के मोमोरी कार्ड में भी कोई वायरस आ जाने से अक्सर हमारा पूरा डेटा हिडेन हो जाता है आज की पोस्ट में इन्ही सब परेशानियों का हल है

 इंटरनेट की दुनिया में बहुत से ऐसे सॉफ्टवेयर मौजूद है जो आपके डेटा को रिकवर कर सकते है इन्ही सॉफ्टवेयर कि दुनिया से आज आपके सामने एक ऐसे सॉफ्टवेयर का लिंक दे रहा हु जो आपकी हार्ड ड्राइव को बिना फॉर्मेट करे ही उसका सारा डाटा रिकवर कर देगा चाहे हार्ड डिस्क में जैसी भी फ़ाइल हो ये आपकी खराब या फॉर्मेट हो चुकी हार्ड डिस्क या पेन ड्राइव या मैमोरी कार्ड से हर तरह का डाटा रिकवर करके देगा अगर आप हार्ड डिस्क के डाटा रिकवरी को लेकर परेशान है तो ये सॉफ्टवेयर आपके बहुत काम आ सकता है इसे डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे और अपने डाटा के लोश होने से छुटकारा पाए

No comments:

Post a Comment