Windows 7
आपको microsoft का एक 2MB का geniune टुल windows 7 usb dvd tool डाउनलोड करना होगा जो आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
Windos 7 USB DVD Tool डाउनलोड हो जाने पर आप निम्न स्टेप का इस्तेमाल
किजिए- सबसे पहले अपने 4GB के पेनड्राईव को कम्प्युटर मे लगाइए और उसमे सेव
आपके डाटा को कम्प्युटर मे कॉपी कर लिजिए तथा उसको फॉर्मेट कर दिजिए और
उसका पाथ नोट कर लिजिए (C:, E:, F:, G:, I: ), उसके बाद Windows 7 usb dvd
tool को खोलिए। Note: निचे दिए गए सभी चित्र Getintopc.com से लिए गए है। Step1: टुल ऑपन हो जाने पर Browse बटन पर क्लिक किजिए और उस पाथ पर जाइए जहाँ आपने अपनी iso फाईल कॉपी कि थी। Step2: iso फाईल पर क्लिक करके Open बटन पर क्लिक किजिए। Step3: और USB Device ऑप्शन पर क्लिक किजिए।
Step:4 अब ड्रॉप डाउन बॉक्स मे से आपके पेनड्राईव के पाथ जो आपने नोट किया
था (C:, D:, E:, F:, G:, H:, I: ) । और Begin Copying बटन पर क्लिक किजिए।
अब आपके पेन ड्राईव कि बूटेबल बनने कि प्रक्रिया चालू हो जाएगी प्रक्रिया
पूर्ण हो जाने के बाद आपकी पेनड्राईव बूटेबल हो जाएगी। अब आप अपने
कम्प्युटर को बन्द किजिए और अपने पेनड्राईव को निकालकर वापिस डालिए और
कम्प्युटर को चालु किजिए। आपका पेनड्राईव बूट होने लग जाएगा।
No comments:
Post a Comment