Lime Electricity Lightning

Friday, August 22, 2014

क्या आपका जीमेल अकाउंट फुल हो गया है?

जीमेल अकाउंट मेँ गूगल की ओर से 10 जीबी का फ्री स्टोरेज दिया जाता है लिकिन ज्यादा ई-मेल्स और फाइलो से यह फुल हो जाता है, तो या तो गूगल को शुल्क देकर स्पस बढवाया जाता है या फिर कुछ मेल्स डिलीट या फॉरवर्ड करते समय यदि यह पता चल जाए कि किन ई-मेल्स के साथ ज्यादा हैवी अटैचमेंट्स हैँ, तो स्पस बचाने का काम थोङा आसान हो सकता है ईसलिए आज मे आपको एक एसी साईट बताता हु जिससे आप मेल के साइज का पता लगा सकते हैँ,
साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लि किजिएँ www.findbigmail.com
ईस पर आप अपना मेल एड्रेस टाइप करके 'फाइंड बिग मेल' बटन पर क्लिक करेंगे तो आपसे आपके मेल अकाउंट को स्केन करने की अनुमति मांगेगा, एक बार ईजाजत देने के बाद यह आपके मेल बॉक्स को स्केन करता है और उन मेल्स को लेबल कर देता है जिनके साथ हैवी अटैचमेँट्स हैँ उनको आप डिलेट या फॉरवर्ड कर सकते है।

No comments:

Post a Comment