Lime Electricity Lightning

Friday, August 22, 2014

नकली-असली फोन का पता लगाने कि छोटी सी ट्रिक?

  आपका फोन नकली है या असली, इसके अलावा आप जान सकते है कि आपका फोन कहि चोरी किया हुआ तो नही है या फिर आपका फोन किसी दुसरे फोन के IMEI नम्बरो पर तो नही चल रहा है। ये सभी प्रकार कि जानकारीया आप सिर्फ एक क्लिक कर जान सकते है। इसके अलावा ये ट्रिक आपके लिए उस समय भी कारगर साबित हो सकती है जब आप सेकंड हैँड फोन खरीदते है। अपने फोन कि जानकारी देखने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन (अर्थात जिस फोन के बारे मे जानना चाहते है) के IMEI No. नोट कर ले। IMEI No. देखने के लिए अपने फोन मेँ *#06# डायल करे। उसके बाद इस वेबसाइट www.imei.info पर जाये और Enter imei no. लिखे हुए बॉक्स मेँ अपने फोन के IMEI No. डाले और CHEK बटन पर क्लिक कर दे। आपको जानकारी मिल जाएगी।

No comments:

Post a Comment