- किसी भी इन्टरनेट ब्राउज़र के Address bar में सीधे जाने के लिए आप Alt+D बटन का उपयोग करे।
- आपको किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र के Address Bar में किसी .com वेबसाइट या ब्लॉग का पूरा पता टाइप करने की जरूरत नहीं है.... जैसे www.google.com
www.yahoo.com
www.rediff.com
www.navjyotkumar1.blogspot.com
इसकी
जगह आपको सिर्फ बीच वाले शब्द ही टाइप करने चाहिए और Ctrl+Enter का बटन
दबा कर आप उस साईट पर जा सकते है... कहने का मतलब यह है की आपको www. और
.com टाइप करने की जरूरत नहीं है।
जैसे
मेरे ब्लॉग का पता आप Adress bar में सिर्फ suman-dass.blogspot.in टाइप
करे. और Ctrl+Enter बटन दबाए, देखे कैसे मेरा ब्लॉग खुल जाता है।
- जब आप ईमेल या फेसबुक आदि में लोगिन करते है तो यूज़रनेम और पासवर्ड बक्से में जाने के लिए लिए आप tab बटन का उपयोग करे... इससे आप एक बॉक्स से दुसरे बॉक्स में बिना माउस का इस्तेमाल किये बगैर आप जा सकते है।
और पिछले बॉक्स में वापिस जाने के लिए आप Shift+Tab बटन का उपयोग कर सकते है।
- किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की पोस्ट के अक्षरों को अगर आप बड़ा करके देखना चाहते है तो आप Ctrl बटन दबा कर रखे और + का बटन दबाए (ध्यान रहे + बटन वही दबाए जो आपके numeric keys में बना है) , जितना आप इसको दबाएंगे उतने ही बड़े अक्षर होते जाएंगे.
अगर आप इनको फिर से छोटा करके या इनके असली रूप में देखना चाहते है तो Ctrl बटन दबा कर रखे और - का बटन दबाए।
- अगर आप किसी वेबपेज के पीछले पेज पर जाना चाहते है तो आप Backspace बटन का उपयोग करे..
नहीं तो आप Alt+Left Arrow key को एक साथ भी दबा कर भी इसका उपयोग कर सकते है।
और अगले पेज पर जाने के लिए आप Alt+Right Arrow key का प्रयोग कर सकते है।
- अगर आप किसी वेबपेज या वेबसाइट को दुबारा Reload या Refresh करना चाहते है तो आप F5 बटन का उपयोग करे.
- अगर आप किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र को फूल स्क्रीन में देखना चाहते है तो आप F11 बटन दबाए.
- अगर आप चाहते है की किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर दी गयी कोई लिंक अलग पेज या Tab में खुले, तो उस लिंक को आप Ctrl बटन दबा रखे और फिर क्लीक करे। इससे वह लिंक दुसरे Tab या पेज में खुलेगी।
No comments:
Post a Comment