Lime Electricity Lightning

Saturday, July 26, 2014

टूथपेस्‍ट से कैसे रिपेयर करें सीडी

जब सीडी बाजार में आईं थी तो इनकी कीमत काफी ज्‍यादा होती थी लेकिन अब सीडी 7 रुपए की शुरुआती कीमत में बाजार में आसानी से मिल जाती है। जिसकी वजह से हम शायद सीडी की उतनी केयर नहीं करते लेकिन अगर आपके पास कोई ऐसी सीडी पड़ी है जिसमें कोई जरूरी डाक्‍यूमेंट हैं लेकिन स्‍क्रेच की वजह से वो चल नहीं पा रही तो हम आपको आज एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप अपनी सीडी में लगे स्‍क्रेच कम कर उसे दुबारा प्रयोग कर सकते हैं।
  • सबसे पहले सीडी को साबुन के पानी से अच्‍छी तरह से साफ कर लें ताकि उसमे लगी धूल हट जाए
  • इसके बाद साफ कपड़े से सीडी का आराम से पोंछे
  • अब सीडी में टूथपेस्‍ट लगा कर उसे धीरे धीरे पूरी सीडी में लगाएं
  • इसके बाद 5 मिनट तक टूथपेस्‍ट को छोड़ दें
  • 5 मिनट बाद सीडी को नल के पानी से धे लें
  • सीडी में ध्‍यान से देख लें टूथपेस्‍ट लगा न हो
  • अब आपकी सीडी में लगे स्‍क्रेच मिट गए होंगे आप उसे दूबारा प्रयोग कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment