Lime Electricity Lightning

Friday, May 8, 2015

How to make Customized RUN Commands in Hindi By- Pawan Kumar



This tips work in all MS Windows like Windows XP, 7, 8, 8.1 ………

अपनी खुद की RUN Command बनायें और Computer पर काम करने की और अच्छी Speed पायें बस छोटे-छोटे से काम करके इससे आप कोई भी Program Direct चला सकते है.
जैसे :- आपको Windows Media Player खोलना है तो आपको RUN में जा के सिर्फ wmp लिखना है और Enter दबाना है..
वैसे तो सभी Programs की अपनी Short Command होती है पर इस Tips की मदद से आप अपनी खुद की Command बनाना सीखेंगे तो चलिए यह कैसे करते है जानते है-->
सबसे पहले Desktop पर Right Click करें-->
Menu में से New पर जायें और Shortcut पर Click करें-->

आपके सामने Create Shortcut की Window खुलेगी -->

Browse बटन पर Click करें और उस Program को चुने जिसकी Command आपको बनानी है ( C:\Program Files\Windows Media Player\wmplayer.exe खोलें जहाँ पर सभी प्रोग्राम Install होते है. ) प्रोग्राम की मुख्य File को चुने जैसे wmplayer, iexplore आदि. -->

File को चुने और Ok बटन पर Click करें Next à Shortcut का नाम डालें ( जो आपकी पसंद का होगा )à उसके बाद Finish à अब Desktop पर जो Shortcut है उसे Cut करें और निम्न जगह पर Paste करें C:\Windows -->
ठीक है अब RUN में जायें à वो नाम डालें जो आपने प्रोग्राम को दिया था और Enter दबायें......
इसी तरह से जितने भी प्रोग्राम है उन सब के लिए shortcut command बना ले और Computer से भी ज्यादा तेज़ आप चलने लगेंगे !

By- Pawan Computers Baghauch Ghat, Deoria

No comments:

Post a Comment