Lime Electricity Lightning

Friday, May 8, 2015

Components of a Computer Network

Computer Network कई भिन्न तत्वों या अवयवों का Group होता है ! इसमें से कुछ प्रमुख अवयवों का Introduction नीचे दे रहा हूं !
:- Server
:- Nodes
:- Network Cable
:- Network Operating System
:- Network Card
:- Network Topology
चलिए इन्हें विस्तार से समझते है !
       Server – यह Network का सबसे प्रमुख अथवा केंद्रीय Computer होता है ! Network के अन्य सभी Computer Server से जुड़े होते है ! Server अन्य सभी Computers से अधिक Powerful होता है और Network का समस्त Data Server पे ही रखा जाता है.
Nodes Server का अलावा सभी Computers को Nodes कहा जाता है ! यह वो Computer होता है जिसपे उपयोगकर्ता कार्य करते है ! सभी Nodes का एक नाम और IP Address होता है ! कई Nodes बाकि Nodes से ज्यादा Powerful होते है उन्हें Work Station कहा जाता है ! Nodes को Client Computer भी कहा जाता है.
Network Cable – जिन केबिलो से Network के सभी Computer जुड़े होते हो उन्हें Network Cable कहते है ! सभी प्रकार के कार्य जैसे Data Sharing, File Sharing, Internet Sharing यह सब Network Cable से होता है ! इनको Bus भी कहा जाता है ! वैसे यह सब कार्य Wirless Networking से भी होते है अभी हम यहां Wirless के बारे में बात नहीं कर रहे.
Network Operating System यह ऐसा Software होता है जो Network के सभी Client Computer के बीच संबध तय करता है और उनके बीच सुचना के आवागमन के Control करता है ! यह Software Server में install किया जाता है.
Network Card यह एक ऐसा सर्किट होता है जो Network केबलो को Client Computer को जोड़ता है ! इस Card की सहायता से Data Sharing बहुत Fast Speed से होता है ! इस Card को Computer Network से जुड़े सभी Computers के Motherboard में लगाया जाता है! इसको Ethernet Card भी कहा जाता है.
Network Topology यह किसी Network के Computers को आपस में जोड़ने की विशेष पद्धति होती है ! आजकल निम्न चल रही है ;- Star, Ring, Bus आदि !
By- Pawan Kumar ( Pawan Computers Baghauch Ghat, Deoria )
 
 
 
 

No comments:

Post a Comment