आज
का सोफ्टवेयर उन लोगो के बहुत काम आएगा जिनका कंप्यूटर हाई फाई होने के
बाद भी कॉपी करने की उतनी स्पीड नहीं दे पाता जितनी होनी चाहिए बहुत से
लोगो की ये ही परेशानी रहती है कि जब वो किसी पेन ड्राइव या सीडी से कोई
डाटा हार्ड डिस्क में कॉपी करते है तो डाटा की कॉपी करने की स्पीड बहुत कम
होती है और ऊपर से अगर कोई फाइल खराब होती है तो कुछ भी कॉपी नहीं हो पाता
आज
का सोफ्टवेयर आपकी इन दोनों समस्या का हल चुटकी बजाते ही कर देगा अगर आपके
पास कोई ऐसी सीडी या डीवीडी है जिसमे बहुत स्क्रेच पड़ गए है और वो
कंप्यूटर में कॉपी भी नहीं हो पा रही तो आप इस सोफ्टवेयर के द्वारा सीडी या
डीवीडी से डाटा आराम से कॉपी कर सकते है ये सोफ्टवेयर आपकी उन फाइल को
छोड़ देगा जो फाइल करप्ट हो गयी है बाकि सारी फाइल कॉपी कर देगा बहुत ही
फास्ट रूप में
यानि
आप इस सोफ्टवेयर को डालने के बाद अपने सिस्टम की कॉपी करने की स्पीड
बढ़ाने के साथ साथ खराब हो चुकी सीडी डीवीडी या फिर मेमोरी कार्ड से से भी
डाटा आराम से कॉपी कर सकते है जो मैं सोफ्टवेयर का लिंक दे रहा हु उसका
सीरियल नम्बर भी उसी के साथ है
No comments:
Post a Comment