Lime Electricity Lightning

Thursday, May 7, 2015

एक खास सोफ्टवेयर जो आपकी कॉपी करने की स्पीड बढ़ाएगा और स्क्रेच पड़ी सीडी में से भी डाटा कॉपी करेगा

आज का सोफ्टवेयर उन लोगो के बहुत काम आएगा जिनका कंप्यूटर हाई फाई होने के बाद भी कॉपी करने की उतनी स्पीड नहीं दे पाता जितनी होनी चाहिए बहुत से लोगो की ये ही परेशानी रहती है कि जब वो किसी पेन ड्राइव या सीडी से कोई डाटा हार्ड डिस्क में कॉपी करते है तो डाटा की कॉपी करने की स्पीड बहुत कम होती है और ऊपर से अगर कोई फाइल खराब होती है तो कुछ भी कॉपी नहीं हो पाता 

आज का सोफ्टवेयर आपकी इन दोनों समस्या का हल चुटकी बजाते ही कर देगा अगर आपके पास कोई ऐसी सीडी या डीवीडी है जिसमे बहुत स्क्रेच पड़ गए है और वो कंप्यूटर में कॉपी भी नहीं हो पा रही तो आप इस सोफ्टवेयर के द्वारा सीडी या डीवीडी से डाटा आराम से कॉपी कर सकते है ये सोफ्टवेयर आपकी उन फाइल को छोड़ देगा जो फाइल करप्ट हो गयी है बाकि सारी फाइल कॉपी कर देगा बहुत ही फास्ट रूप में 

यानि आप इस सोफ्टवेयर को डालने के बाद अपने सिस्टम की कॉपी करने की स्पीड बढ़ाने के साथ साथ खराब हो चुकी सीडी डीवीडी या फिर मेमोरी कार्ड से से भी डाटा आराम से कॉपी कर सकते है जो मैं सोफ्टवेयर का लिंक दे रहा हु उसका सीरियल नम्बर भी उसी के साथ है 


By- Pawan Computers Baghauch Ghat, Deoria

No comments:

Post a Comment