Lime Electricity Lightning

Friday, August 22, 2014

किसी भी फाइल या फोल्डर को डिलीट करे चुटकियो में

undefined
कंप्यूटर की छोटी छोटी परेशानी भी कभी कभी सर में दर्द कर देती है एक ऐसी ही परेशानी है किसी फाइल या फोल्डर का डिलीट ना होना
अक्सर वायरस की वजह से कोई फाइल या फोल्डर हार्ड डिस्क से या मेमोरी कार्ड या फिर पेन ड्राइव से डिलीट करने पर डिलीट नहीं होता जिसकी वजह से हम लोग परेशान होने लगते है आज मैं आपके सामने एक ऐसा ही सॉफ्टवेयर ला रहा हु जो आपकी इस परेशानी को जड़ से खत्म कर देगा ये आपकी किसी भी फाइल या फोल्डर को बहुत ही आसानी से डिलीट कर देगा इस बेहतरीन सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
इस सॉफ्टवेयर को डालने के बाद उस फाइल पर राइट क्लिक करे जो फाइल या फोल्डर आपका डिलीट नहीं हो रहा है राइट क्लिक करने के बाद IObit Unlocker पर क्लिक करके उस फाइल को अनलॉक करे और उसके बाद डिलीट कर दे इस तरह आप किसी भी डिलीट ना होने वाली फाइल या फोल्डर को बहुत ही आराम से डिलीट कर सकते है 

एक बेहतरीन डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे

undefined
कंप्यूटर की बहुत सी ऐसी परेशानिया है जिसके आने पर हमे बहुत नुकसान होता है एक ऐसी ही परेशानी है हमारी हार्ड डिस्क या पेन ड्राइव से डाटा का डिलीट होना कभी कभी तो हार्ड डिस्क के पार्टीशन में ही प्रोबलम्ब आ जाती है ड्राइव डबल क्लीक करने पर ओपन नहीं हो पाती ड्राइव को ओपन करते ही उसे फॉर्मेट करने का मैसेज आता है अक्सर ऐसी परेशानी हम लोगो के सामने आ जाती है मोबाइल के मोमोरी कार्ड में भी कोई वायरस आ जाने से अक्सर हमारा पूरा डेटा हिडेन हो जाता है आज की पोस्ट में इन्ही सब परेशानियों का हल है

 इंटरनेट की दुनिया में बहुत से ऐसे सॉफ्टवेयर मौजूद है जो आपके डेटा को रिकवर कर सकते है इन्ही सॉफ्टवेयर कि दुनिया से आज आपके सामने एक ऐसे सॉफ्टवेयर का लिंक दे रहा हु जो आपकी हार्ड ड्राइव को बिना फॉर्मेट करे ही उसका सारा डाटा रिकवर कर देगा चाहे हार्ड डिस्क में जैसी भी फ़ाइल हो ये आपकी खराब या फॉर्मेट हो चुकी हार्ड डिस्क या पेन ड्राइव या मैमोरी कार्ड से हर तरह का डाटा रिकवर करके देगा अगर आप हार्ड डिस्क के डाटा रिकवरी को लेकर परेशान है तो ये सॉफ्टवेयर आपके बहुत काम आ सकता है इसे डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे और अपने डाटा के लोश होने से छुटकारा पाए

नकली-असली फोन का पता लगाने कि छोटी सी ट्रिक?

  आपका फोन नकली है या असली, इसके अलावा आप जान सकते है कि आपका फोन कहि चोरी किया हुआ तो नही है या फिर आपका फोन किसी दुसरे फोन के IMEI नम्बरो पर तो नही चल रहा है। ये सभी प्रकार कि जानकारीया आप सिर्फ एक क्लिक कर जान सकते है। इसके अलावा ये ट्रिक आपके लिए उस समय भी कारगर साबित हो सकती है जब आप सेकंड हैँड फोन खरीदते है। अपने फोन कि जानकारी देखने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन (अर्थात जिस फोन के बारे मे जानना चाहते है) के IMEI No. नोट कर ले। IMEI No. देखने के लिए अपने फोन मेँ *#06# डायल करे। उसके बाद इस वेबसाइट www.imei.info पर जाये और Enter imei no. लिखे हुए बॉक्स मेँ अपने फोन के IMEI No. डाले और CHEK बटन पर क्लिक कर दे। आपको जानकारी मिल जाएगी।

How to install windows 8 step by step in hindi. By- Pawan Kushwaha

 नोट:- इस पोस्ट का प्रयोग वही करे जिसने पहले कभी xp या windows 7 का इन्स्टॉलेशन किया हो। तथा अगर आपकी विण्डोज 8 कि DVD बूट नही होती है तो कम्प्युटर कि Bios setting मेँ first boot मेँ CD/DVD कर दे। स्टेप1:- विण्डोज 8 कि बूटेबल DVD अपने कम्प्युटर/लेपटॉप मेँ लगाए और कम्पयुटर को ऑन/रिस्टार्ट करे। स्टेप2:- अब आपके सामने चित्रानुसार Boot विण्डो खुलेगी जिसमेँ लिगा होगा- press any key to boot CD/DVD , एसा लिखा आने पर की-बोर्ड कि कोई भी की(बटन) दबाएँ। Boot window स्टेप3:- अब आपके सामने Black स्क्रिन पर Windows का आईकन आयेगा और कुछ देर प्रोसेसिँग चलेगी। स्टेप4:- प्रोसेसिँग पूर्ण होने के बाद windows setup विण्डो खुलेगी जिसमेँ आपको Installation language, key-board language और Time curency formet चुनने है। और Next पर क्लिक किजिए। windows setup स्टेप5:- अब आपके सामने एक ओर विण्डो खुलेगी जिसमेँ Install Now पर क्लिक करना है। Install now स्टेप6:- अब अगर आपका windows 8 प्रोडक्ट की वाला है तो आपसे चित्रानुसार प्रोडक्ट की मांगेगा जिसमेँ आपको प्रोडक्ट की डालकर Next पर क्लिक करना है। और अगर आपका windows 8 बिना प्रोडक्ट की वाला है तो आपके सामने चित्रानुसार विण्डो नही खुलेगी तथा आपके सामने स्टेप7 वाली विण्डो खुलेगी।, स्टेप7 वाली विण्डो प्रोडक्ट की वाले और बिना प्रोडक्ट की वाले दोनो के लिए खुलेगी। Product key स्टेप7:- इस बार आपके सामने License terms कि विण्डो खुलेगी जिसमेँ आपको Iaccept the license terms र टिक मार्क लगाकर Next पर क्लिक करना है। License terms स्टेप8:- इस विण्डो मेँ आपको Custom install (दूसरे न. पर स्थित आईकन) पर क्लिक करना है। Custom installation
Custom पर क्लिक करने पर आपके सामने Partition विण्डो खुलेगी जिसमेँ आपको उस Partition/Drive को चुनना है जिसमेँ Windows 8 इन्स्टॉल करना चाहते है, उस Partition पर क्लिक करके Drive option पर क्लिक किजिए, तथा उसके बाद Format पर क्लिक करके Partition को फॉर्मेट किजिए। फॉर्मेट हो जाने के पश्चात फॉर्मेट किए हुए Partition पर क्लिक किजिए और Next पर क्लिक किजिए। Step-9 स्टेप10:- अब आपके सामने चित्रानुसार विण्डो खुलेगी जिसमे इन्स्टॉलेशन कि प्रक्रिया चल रही होगी, जिसको यथासम्भव चलने दे। इस प्रक्रिया के दौरान कम्प्युटर 1-2 बार अपने आप रिस्टार्ट होगा। Step-10 स्टेप11:- विण्डोज इन्स्टॉलेशन कि प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कम्प्युटर रिस्टार्ट होगा और उसके बाद चित्रानुसार विण्डो खुलेगी जिसमेँ आपको Personalize, wireless, setting, sign in आदि कि सेँटिँग करनी है। इसलिए सबसे पहले Personalize पर क्लिक करे। Step-11 स्टेप12:- Personalize setting मेँ आपको विण्डोज का Background कलर को चुनना है और Pc name डालकर Next पर क्लिक करना है। Step-12 स्टेप13:- इस विण्डो मेँ आपको User Express setting पर क्लिक करना है। Step-13 स्टेप14:- इस विण्डो मे आपको अपने Pc के लिए User name, password सेट करने है और Finish पर क्लिक करना है। स्टेप15:- अब आपका विण्डोज 8 पूर्ण रुप से Install हो गया है। आपके सामने Windows 8 का डेस्कटॉप आ जाएगा। विण्डोज 8 अब आप अपनी आवश्यकतानुसार सोफ्टवेयर इन्स्टॉल कर सकते है। 

Mp3 गाने मेँ अपनी फोटो आसानी से लगाए?

आप आसनी से किसी भी mp3 गाने पर अपनी फोटो लगा सकते है। आप जब भी इन्टरनेट से कोई गाना डाउनलोड करते है उस पर या फिर अन्य किसी गाने पर देखते होँगे कि उस पर फोटो लगी होती है। पढे:- डाउनलोड किजिए मारवाङी mp3 गाने। गानो मेँ फोटो लगाने के लिए मेँ आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दो तरीके बता रहा हु। ऑफलाइन:- mp3 गानो मे फोटो लगाने के लिए निम्न स्टेप अपनाए- स्टेप1:- सबसे पहले एक Mp3tag टूल (जो 3MB का है) को यहाँ क्लिक करके डाउनलोड किजिए। स्टेप2:- डाउनलोड किए गए टूल को अपने कम्प्युटर मेँ इन्स्टॉल कर लिजिए। स्टेप3:- इन्स्टॉल हो जाने के बाद इसे ऑपन किजिए, ऑपन करने पर यह आपको इस प्रकार दिखाई देगा- Mp3tag स्टेप4:- अब उस फोल्डर को खोलिए जिसमेँ रखे गानो पर आप फोटो लगाना चाहते है, और उनको CTRL+A से सभी को सलेक्ट कर लिजिए। तथा सलेक्ट किए हुए गानो को माउस कि सहायता से पकङकर mp3tag टूल मेँ दाहिने ओर बने बॉक्स मेँ छोङ दिजिए। स्टेप5:- अब mp3tag टूल पर आइए और जो गाने आपने दाहिने बॉक्स मे रखे थे उन पर क्लिक किजिए और CTRL+A दबाकर सभी को सलेक्ट किजिए। और बाएँ तरफ बने बॉक्स मेँ Artist, album, title आदि मेँ अपनी इच्छानुसार कोई भी नाम डाल दिजिए और कैटेगरी बॉक्स के निचे वाले चोकोर बॉक्स (चित्रानुसार आपको एक फोटो नजर आ रही है) पर Right क्लिक किजिए और Add cover पर क्लिक किजिए तथा उस फोटो को चुन लिजिए जिसे आप गाने पर लगाना चाहते है। स्टेप6:- अब टूल मे बने मेन्यू बार मेँ Save icon- Save पर क्लिक किजिए आपकि फोटो गाने पर लग जाएगी। Note:- 1. Mp3tag टूल मेँ दूसरे गाने रखने से पहले, टूल मेँ रखे हुए गानो को सलेक्ट कर लेँ। 2. Mp3tag मेँ रखे गानो को Delete ना करे। डिलिट करने पर फोल्डर मेँ से डिलिट हो जाएंगे। ऑनलाइन:- आप अपने गाने पर ऑनलाइन भी फोटो लगा सकते है तथा डाउनलोड करने से पहले भी अपनी फोटो लगाकर डाउनलोड कर सकते है। गाने पर ऑनलाइन फोटो लगाने के लिए यहाँ क्लिक किजिए।

टोरेँट फाईल को को फास्ट स्पिड से IDM मेँ डाउनलोड किजिए।

साधारणत: बहुत से इन्टरनेट उपयोगकर्ता टोरेँट फाइल को डाउनलोड करने के लिए (Utorrent) टोरेँट डाउनलोड मैनेजर का उपयोग करते है, जिसमेँ डाउनलोड स्पिड बहुत हि धीरे होती है। लेकिन इन्टरनेट कि दुनिया मेँ इसका भी समाधान है। आज मैँ आपको एक एसी साइट बता रहा हु जिसके माध्यम से आप आसानी से टोरेँट फाइल को IDM डाउनलोड मेनेजर मेँ डाउनलोड कर सकते है। यह भी पढे:- IDM को डाउनलोड करके उसे फुल वर्जन बनाने का तरीका। टोरेँट फाइल को IDM मे डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप अपनाए- 1] सबसे पहले आप अपनी मनपसंद (विडियो,सोफ्टवेयर,फिल्म,ओपरेटिँग सिस्टम) टोरेँट फाइल (जो 50KB के अन्दर होती है) को टोरेँट फाईल उपलब्ध करवाने वाली साईट Kickass या फिर अन्य वेबसाइट से डाउनलोड कर लिजिए। 2] टोरेँट फाइल डाउनलोड करने के बाद आपको Zbigz वेबसाइट ( Zbigz वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे ) पर जाना है और यहाँ पर अपनी टोरेँट फाइल को अपलोड करना है। अपलोड करने के लिए आपको Browse पर क्लिक करके आपने जो टोरेँट फाइल डाउनलोड कि थी उसको चुनना है और "अपलोड टोरेँट फाइल" बटन पर क्लिक करके Go पर क्लिक करना है। 3] Go पर क्लिक करने के बाद आपसे फ्रि और प्रिमियम के लिए अनुमती मांगेगा तो आपको फ्रि को चुनना है और डाउनलोड पर क्लिक करना है । डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद आपकि फाईल IDM मे डाउनलोड होना शुरु हो जाएगी।

विण्डोज 7 को एक क्लिक मे डाउनलोड किजिए।

  विण्डोज 7 को एक बेहतरीन ओपरेटिँग सिस्टम माना जाता है और इसकी वर्चुअलिटी भी अच्छी है साथ हि यह XP के जेसा सरल भी है और XP से अधिक फंक्शन भी है। जिसके कारण इसे अधिक पसंद किया जाता है। निचे मैँ आपको डाउनलोड लिँक दे रहा हु जिससे आप विण्डोज 7 कि 2.39GB कि ISO फाइल डाउनलोड कर सकते है और आसानी से Nero मेँ इसकि DVD बर्न कर सकते है। विण्डोज 7 को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक किजिए। विण्डोज 7 को आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है।

प्राइवेट ब्राउजिँग क्या है?, और इसका उपयोग कैसे किया जाता है? (Incognito mod)

प्राइवेट ब्राउजिँग इन्टरनेट ब्राउजर सुरक्षा को ध्यान मेँ रखकर उपयोगकर्ता को एक एसी सेवा प्रदान करता है जिसका उपयोग कर उपयोगकर्ता अपने डाटा और सुचनाओँ को गोपनीय रख सकता है। कभी-कभी वर्कप्लेस या सायबर कैफे जैसे पब्लिक प्लेस पर इंटरनेट सर्फिँग करते समय अपने डेटा और सूचनाओँ की गोपनीयता बनाए रखना काफी मुश्किल होता है। इसकि वजह यह होती है कि हम जो भी वेबपेज खोलते हैँ, उसकी सभी सूचनाएं कुकीज, टेम्परेरी इंटरनेट फाइल्स और ब्राउजिंग हिस्ट्री के रुप मेँ उसी पब्लिक डिवाइस पर सेव हो जाती है और बाद मेँ उन्हेँ फिर से सिलसिलेवार तरीके से कोई भी खोल सकता है। ऐसे मेँ यदि वेब सर्फिँग के बाद हम हर एक फोल्डर मे जाकर अपनी सूचनाओँ को मिटाएंगे तो इसमेँ काफी समय लगेगा और यह व्यावहारिक भी नही है। साथ ही कुछ ब्राउजर्स पर हमारे यूजरनेम और पासवर्ड भी सेव हो जाते है, जो ऑनलाइन सुरक्षा के हिसाब से बहुत हि खतरनाक है। एसे मेँ प्राइवेट ब्राउजिँग का इस्तेमाल कर हम इन सभी खतरो से बच सकते है, और प्राइवेट ब्राउजिँग के लिए सभी ब्राउजर्स विशेष सेवाएं देते है। इन ब्राउजर मे से 5 अधिक उपयोग किए जाने वाले ब्राउजर मेँ प्राइवेट ब्राउजिँग का उपयोग करने का तरीका- 1.] Google Chorme: Incognito mod- गूगल क्रोम वेब ब्राउजर को ओपन कीजिए और उसके बाद निचे दी गई तीनोँ कीज को एक साथ प्रेस कीजिए Ctrl+Shift+N ये तीनो कीज एक साथ प्रेस करने पर एक नई क्रोम विँडो ओपन होगी। जिसमेँ आप जो भी सर्फिँग करेँगे वो सिस्टम मेँ सेव नही होगा और आपके डाटा सुरक्षित रहेँगे। 2.] Internet Explorer: Incognito mod- इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर को ओपन कीजिए और उसके बाद नीचे दी गई तीनोँ कीज को एक साथ प्रेस कीजिए Ctrl+Shift+P ये तीनो कीज एक साथ प्रेस करने पर नई विँडो ओपन होगी जिसमेँ आप सर्फ कर सकते है। 3.] Mozila Firefox: Incognito mod- फायरफॉक्स वेब ब्राउजर को ओपन कीजिए और उसके बाद नीचे दी गई तीनोँ कीज को एक साथ प्रेस कीजिए Ctrl+Shift+P इससे नई विंडो ओपन होगी। इस नई विंडो मेँ सर्फिँग के दौरान कोई भी सूचना, कुकीज या टेम्परेरी इंटरनेट फाइल्स सिस्टम की डायरेक्ट्री मेँ सेव नही होगी। 4.] Opera: Incognito mod- ओपेरा ब्राउजर को ओपन कीजिए और उसके बाद नीचे दी गई तीनो कीज को एक साथ प्रेस कीजिए Ctrl+Shift+N इससे एक नई विँडो ओपन होगी। जिसमे सर्फिँग के दौरान आपका डाटा गोपनीय रहेगा। 5.] Safari: Incognito mod- सफारी ब्राउजर मे अभी तक कोई कीज उपलब्ध नही है इसलिए इसमे प्राइवेट ब्राउजिँग का उपयोग करने के लिए Menu Bar मेँ Safari पर क्लिक किजिए, उसके बाद Private Browsing पर क्लिक किजिए, उसके पश्चात OK पर क्लिक किजिए।

मैसेज भेजने के साथ अपना फोन रिचार्ज किजिए फ्रि मेँ।

अब अपना मोबाइल फोन आप फ्रि मे रिचार्ज कर सकते है। क्योकि Ultoo साइट सभी यूजर को पैसे कमाने का अवसर दे रही है। इस साइट पर अकाउँट बनाना बहुत हि आसान है। अकाउँट बनाते हि यह साइट 2 ₹ देती है, उसके बाद इस साइट के आपके Refrer लिँक के माध्यम से आप जितने यूजर को जोङेंगे उतने ₹ आपको मिलेँगे और इसके अलावा आप इस साइट से sms भी भेज सकते है। इस साइट से एक sms भेजने पर आपको 2 पैसे मिलते है।और इस साइट मे 10₹ होते हि उन्हे अपने नम्बरो पर रिचार्ज कर सकते है। इसलिए अब आप sms भेजने के साथ ₹ भी कमा सकते है। साइट पर जाने और अपना अकाऊँट बनाने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Learn Photoshop In Hind By- Pawan Kushwaha

1-फोटोशॉप का परिचय
2-फोटो के साइज ओर रिजोल्यूषन की जानकारी
3-फोटोशॉप मे फाइल खोलने की जानकारी
4-फोटोशॉप के सभी टूल की सम्पूर्ण जानकारी

5-फोटो के कलर की जानकारी
6-फोटो मे स्पेषल इफेक्ट डालने की जानकारी
7-फोटो का साइज बडा छोटा करने की जानकारी
8-ढेडी फोटो को सीधा करने की जानकारी
9-पासपोर्ट फोटो बनाने की जानकारी

10-बैकग्राउंड बदलने की जानकारी
11-कपडे बदलने की जानकारी
12-चेहरे के दाग धब्बे हटाने की जानकारी
13-फोटो मे परछाई लगाने की जानकारी
14-3डी फोटो बनाने की जानकारी
15-ब्लेक वाइट फोटो को कलर करने की जानकारी

16-बंद आंखो को खोलने की जानकारी
17-दिल मे या बोक्स मे फोटो सेट करने की जानकारी
18-फोटोशॉप मे किसी भी प्रोग्राम को रिकार्ड करने की जानकारी
19-मोटे को पतला और पतले को मोटा करने की जानकारी

20-फोटो मे नाम लिखने की जानकारी फोटो से टेक्स हटाने की जानकारी
21-बोडर बनाने की जानकारी
22-एनिमेसन फोटो बनाने की जानकारी
23-करिज्मा और कैनवरा एलबम बनाने और फिनिशिंग की जानकारी
24-फोटो को प्रोडेक्ट करने की जानकारी

बनाइए Gif फोटो एनिमेशन

आप लोगो ने कई बार एसी इमेज देखी होँगी जो होती तो एक फोटो है लेकिन उनमे एनिमेशन होता है जैसे- आटोमेटिक ईमेज बदलती रहती है, फोटो मे स्लाईड शो होता है आदि। इनको देखकर हमे लगता है कि यह किसी तकनीकी मदद से तैयार की गईँ होँ। लेकिन ईनको बनाना बहुत आसान है। ईन्टरनेट पर कुछ वेबसाइट्स हैँ, जिन पर जाकर आप एक ही क्लिक पर इसे तैयार कर सकते हैँ। इसके लिए आप एक अलग फोल्डर मे उन 3-4 इमेज को छांट लिजिए जिनका आप एनिमेशन बनाना चाहते है। इसके बाद आप इस साईट पर जाईँए http://gifmaker.me/
इसके बाद आपको यहाँ "अपलोड इमेजेज" का विकल्प नजर आएगा जिनमे आपको उन इमेज को चुनना होगा जिनका आप एनिमेशन बनाना चाहते है। जेसे ही आप तस्वीरोँ को अपलोड कर लेँगे, आपको प्रिव्यु के विकल्प मे वह एनिमेशन दिखने लगेगा। आप यहाँ कैनवास साइज और एनिमेशन स्पीड को अपनी पसंद के मुताबिक एडजेस्ट कर लिजिए, इसके बाद आप जैसे ही 'Create Now' पर क्लिक करेँगे, तो आपको आपकी इमेज फाइल मिल जाएगी।

क्या आपका जीमेल अकाउंट फुल हो गया है?

जीमेल अकाउंट मेँ गूगल की ओर से 10 जीबी का फ्री स्टोरेज दिया जाता है लिकिन ज्यादा ई-मेल्स और फाइलो से यह फुल हो जाता है, तो या तो गूगल को शुल्क देकर स्पस बढवाया जाता है या फिर कुछ मेल्स डिलीट या फॉरवर्ड करते समय यदि यह पता चल जाए कि किन ई-मेल्स के साथ ज्यादा हैवी अटैचमेंट्स हैँ, तो स्पस बचाने का काम थोङा आसान हो सकता है ईसलिए आज मे आपको एक एसी साईट बताता हु जिससे आप मेल के साइज का पता लगा सकते हैँ,
साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लि किजिएँ www.findbigmail.com
ईस पर आप अपना मेल एड्रेस टाइप करके 'फाइंड बिग मेल' बटन पर क्लिक करेंगे तो आपसे आपके मेल अकाउंट को स्केन करने की अनुमति मांगेगा, एक बार ईजाजत देने के बाद यह आपके मेल बॉक्स को स्केन करता है और उन मेल्स को लेबल कर देता है जिनके साथ हैवी अटैचमेँट्स हैँ उनको आप डिलेट या फॉरवर्ड कर सकते है।

How to Create Bootable Window 7 ubs In Hindi


  आपको microsoft का एक 2MB का geniune टुल windows 7 usb dvd tool डाउनलोड करना होगा जो आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। Windos 7 USB DVD Tool डाउनलोड हो जाने पर आप निम्न स्टेप का इस्तेमाल किजिए- सबसे पहले अपने 4GB के पेनड्राईव को कम्प्युटर मे लगाइए और उसमे सेव आपके डाटा को कम्प्युटर मे कॉपी कर लिजिए तथा उसको फॉर्मेट कर दिजिए और उसका पाथ नोट कर लिजिए (C:, E:, F:, G:, I: ), उसके बाद Windows 7 usb dvd tool को खोलिए। Note: निचे दिए गए सभी चित्र Getintopc.com से लिए गए है। Step1: टुल ऑपन हो जाने पर Browse बटन पर क्लिक किजिए और उस पाथ पर जाइए जहाँ आपने अपनी iso फाईल कॉपी कि थी। Step2: iso फाईल पर क्लिक करके Open बटन पर क्लिक किजिए। Step3: और USB Device ऑप्शन पर क्लिक किजिए। Step:4 अब ड्रॉप डाउन बॉक्स मे से आपके पेनड्राईव के पाथ जो आपने नोट किया था (C:, D:, E:, F:, G:, H:, I: ) । और Begin Copying बटन पर क्लिक किजिए। अब आपके पेन ड्राईव कि बूटेबल बनने कि प्रक्रिया चालू हो जाएगी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद आपकी पेनड्राईव बूटेबल हो जाएगी। अब आप अपने कम्प्युटर को बन्द किजिए और अपने पेनड्राईव को निकालकर वापिस डालिए और कम्प्युटर को चालु किजिए। आपका पेनड्राईव बूट होने लग जाएगा।

My Shop Add By- Pawan Kushwha


Sunday, August 10, 2014

Wednesday, August 6, 2014

Have You Messed Up With Your Laptop And Now It's Functions Are Not Working, Then Don't Worry Just Get All The Drivers and Software's For Your System and get out of the tension

Software ke Liye Call Kare  +919918887088

  • Audio Driver
  • Bluetooth Driver
  • Card Reader Driver
  • System Monitor Setup
  • Realtek Ethernet Driver
  • Touchpad Driver
  • Graphics And Video Driver
  • Atheros WLAN/Wifi Setup
  • Adobe Reader
  • Adobe Flashplayer
  • dotNet40
  • DVD2D3D
  • ESUW7
  • HP Client Services
  • HP Connection Manager
  • HP NoteBook Docs
  • HP On Screen Display
  • HP Power Management
  • HP Quick Launcher
  • HP Quick Web
  • HP SA Setup
  • HP HSA Install Utility
  • SilverLight
  • Norton Antivirus
  • Shockwave
  • HP Support
  • Windows Live
  • YouCam