Lime Electricity Lightning

Friday, February 13, 2015

अपने मोबाइल फोन को बदलें स्‍कैनर में

undefined

ऑफिस के अधिकतर कामों में हमे स्‍कैनर (Scanner) की आवश्‍यकता पडती ही रहती है कोई पेपर(Paper), लैटर(Letter) कोई डॉक्‍यूमेन्‍ट(document)  ई-मेल(E-mail) के माध्‍यम से भेजने के लिए स्‍कैन(Scan) किया जाता है उसके बाद उसको ई मेल (E-mail) पर अटैच (Attach) किया जाता हैं आमतौर पर अगर आप बाजार (market) से स्‍कैनर(Scanner) खरीदने जाते है तो वह लगभग 2500 से 3000 हजार रूपये के बीच में आता है। लेकिन अगर आपके पास एक एन्‍ड्राइड फोन (Andraid Phone) है  तो आप बडे ही आसानी से(Easily) अपने फोन (Phone) को स्‍कैनर में बदल सकते हैं, आइये जानते है कैसे-

  1. गूगल प्‍ले स्‍टोर (Google Play Store)पर जाइये । 
  2. यहॉ से CamScanner HD को डाउनलोड (Download)कीजिए या यहॉ क्लिक कीजिए
  3. डाउनलोड होने के बाद cam Scanner  को ओपन कीजिए। 
  4. अब Cam Scanner का  Capture बटन दबाइये 
  5. जिस भी पेज को स्‍कैन करना चाहते है उसे टेबल पर सीधा रखिये। 
  6. और Capture कर लीजिए Capture की हुई इमेज को दी हुऐ बिन्‍दुओ से चारो ओर से मिलाइये और OK कर दीजिए। 
  7.  अब आप इस Capture की हुई इमेज को कही भी ई मेल के द्वारा भेज सकते है। 
  8. यदि आप चाहे तो Cam Scanner का प्रयोग कर इमेज को PDF Formet में भी बदल सकते है।

No comments:

Post a Comment