Gmail
गूगल का बहुप्रचलित ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है, इसी वजह से ज्यादातर
यूजर्स के ईमेल आईडी जीमेल पर हैं और ज्यादातर लोगों के एक से ज्यादा भी
Gmail accounts हैं, अगर एक समय में हमें दो या उससे ज्यादा Gmail
accounts चैक करने हों तो हम हमेशा पहले को लॉगआउट करते हैं, तब दूसरे को
लॉग इन करते हैं, लेकिन Gmail में एक ऐसी सुविधा भी है कि हम एक साथ कई
Gmail accounts को लॉगइन कर सकते हैं, इसका तरीका बहुत आसान है, आईये जानते
हैं -
- अपने जीमेल खाते को लॉगइन कीजिये।
- अब जीमेल पर दिये गये अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कीजिये।
- यहॉ आपको Add account को बटन दिखाई देगा।
- Add account बटन पर क्लिक कीजिये।
- आपके ब्राउजर में जीमेल लॉगइन का एक नया टैब खुल जायेगा।
- इसमें अपने दूसरे जीमेल एकाउन्ट की आईडी और पासवर्ड डालिये और लॉगइन कीजिये। आप एक साथ दोनों एकाउन्ट यूज कर पायेगें।
No comments:
Post a Comment