क्लाउड
कम्प्यूटिंग का सबसे बडा फायदा यह है कि आपकी कम्प्यूटर, मोबाइल,
टेबलेट एवं लैपटॉप को हमेशा अपने पास रखने की जरूरत नहीं है, आप अपनी
फाइलों को दुनियॉ के किसी भी हिस्से में इन्टरनेट/क्लाउड कम्प्यूटिंग
के माध्यम से प्राप्त कर सकते हो।
गूगल
ड्राइव को बनाने का तरीका पिछले लेख में बता ही दिया था, लेकिन
कम्प्यूटर, लैपटॉप के अलावा मोबाइल, टेबलेट में एड्राइड में गूगल ड्राइव
की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पडता है, जिससे आपके मोबाइल और टैबलेट में
भी गूगल ड्राइव को प्रयोग किया जा सके, जिसके लिये आप गूगल प्ले से गू्गल डिस्क को डाउनलोड कर सकते हो। यह बिलकुल फ्री है।
गूगल
डिस्क डाउनलोड किये बिना भी आप गूगल ड्राइव पर अपनी फाइलों को अपलोड करा
सकते हैं लेकिन इन्टरनेट न होने की दशा में उन्हें प्रयोग नहीं किया जा
सकता है, इसलिये गूगल डिस्क अवश्य डाउनलोड करें, जिससे इन्टरनेट न होने
की दशा में भी उन्हें उपयोग किया जा सकता है।
गूगल
डिस्क मोबाइल, टैबलेट या कम्प्यूटर में डाउनलोड कीजिये और उसी ईमेल
एकाउन्ट से खोलिये जिससे आपने पहली बार गूगल ड्राइव स्थापित किया था, जब
आप उसी एकाउन्ट को अपनी सभी डिवाइसों में खोलेगें, तो आपकी फाइलें आपको
मिल जायेगी।
No comments:
Post a Comment