Lime Electricity Lightning

Friday, February 13, 2015

7 फ्री बेहतरीन डेस्‍कटॉप टू मोबाइल मैसेजिंग सर्विस

आजकल फोन से बात हो ना हो दोस्‍तों से चैटिंग/मैसेजिंग जरूर होती है, कारण भी स्‍पष्‍ट सा है फोन से बात करने में ज्‍यादा पैसे खर्च होते हैं और चैट या मैसेज करने में बहुत कम आप छोटे से इन्‍टरनेट खर्चे में महीने भर में सेंकडों बार अपने दोस्‍तों से मैसेजिंग या चैटिंग कर करते हैं और जब से एड्राइड आया है तक इस मैसेजिंग एप की बाढ सी आ गयी है। इन्‍टरनेट पर हजारों एप हैं जो आपको इन्‍टरनेट से जरिये अपने दोस्‍तों से जुडने तथा मैसेज भेजने की सु‍विधा प्रदान करती हैं,‍ जिनमें कुछ तो वीडियो कॉलिंग सुविधा भी दे रही हैं। 
undefined

आपने मोबाइल से मोबाइल पर चैंटिग जरूर की होगी, लेकिन अगर यही एप आपके डेस्‍कटॉप कम्‍प्‍यूटर में हो तो चैटिंग और मैसेजिग करने का अलग ही मजा है, ऐसी ही कुछ मैसेजिंग सर्विस हैं जो डेस्‍कटॉप से मोबाइल फोन पर इन्‍टरनेट के माध्‍यम से चैंटिग और मैसेजिग एप्‍लीकेशन उपलब्‍ध करा रहीं हैं, जिन्‍हें आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं तो आईये जानते हैं - 

Wechat

वीचैट मोबाइल की दुनिया में जाना पहचाना नाम बन गया है, इसमें Voice Chat के साथ Group Chat, Moments, Free Call, Video Call, Sticker Gallery, Broadcast Messages, Friend Radar, Chat History Backup और Web WeChat जैसी सुविधायें हैं और यह आपके iPhone,  Android, Windows Phone के साथ-साथ Mac और Windows के लिये भी यह सर्विस उपलब्‍ध करा कहे हैं, जिससे आप बडी आसानी से डेस्‍कटॉप से मोबाइल फोन पर चैंटिग कर सकते हैं।


Line

पूरी दुनिया में पॉपूलर होने के बाद लाइन अब भारत में भी काफी लोकप्रिय बन गया है, इससे आप Free Messaging, Free Voice & Video Calls, From photo & video sharing to voice messages जैसे सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, यह Android, iPhone, BlackBerry, Windows Phone, Nokia Asha, Firefox OS जैसे Mobile OS को सपोर्ट करता है, साथ ही PC में आप Windows 7, Windows 8 और Mac OS के लिये भी आप line को डाउनलोड कर सकते हैं। 

Viber

 Android फोन से फ्री इन्‍टरेनट कॉल viber एप्‍लीकेशन एक बेहतरीन एप्‍लीकेशन है, viber से viber  पर आप 2G इन्‍टरनेट कनेक्‍शन पर  बडी आसानी से वाइस कॉल कर सकते हो, साथ ही साथ अन्‍य फोन पर भी आप viber कॉल कर सकते हो, लेकिन इसके लिये आपको चार्ज देना होगा, अब viber  Android के अलावा Windows, Mac और Linux OS के लिये भी उपलब्‍ध है, विण्‍डोज के लिये viber से आप Best-quality HD voice calls, Video calls, Text, photo and sticker messages, Full sync between your mobile and Windows, Transfer ongoing calls between devices जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हो। 

Skype

Skype अपने  free phone calls और free Video calls के लिये जाना पहचाना App है, Skype से आप भारत में कहीं भी किसी भी phone पर  free calls कर सकते हो, बस दूसरे व्‍यक्ति के पास भी Skype होना चाहिये, ऐसा नहीं है कि बिना Skype के आप Call नहीं कर सकते हैं, लेकिन उसके लिये आपको Pay करना होगा, इसके लिये Skype की Site पर Rates दिये गये हैं, जो आप स्‍काइप की साइट से पता कर सकते हो। Skype से Computer से Computer, Computer से Phone तथा Phone से Phone पर आसानी से Call कर सकते हैं, बस आपके पास Internet Connection और Skype होना चाहिये। 

Facebook chat

Facebook भारत का सबसे Popular Social Network है, हजारों, लाखों लोग रोजाना Facebook का प्रयोग करते हैं, इसी कारण Facebook इसे और Popular बनाने के लिये रोज नये feature जोडता है, ऐसा ही एक feature है Facebook Chat. Facebook Chat से आप अपने डेस्‍कटॉप से सीधे अपने मिञों से चैट कर सकते हैं, इसके लिये आपको अपने Facebook अकाउन्‍ट से लॉगइन करना होगा। 

Snapchat

Snapchat की खासियत यह है कि इस पर भेजे जाने वाले मैसेज देखे जाने के कुछ सेकंड के भीतर अपने आप डिलीट हो जाते हैं। अभी हाल ही में Snapchat ने कुछ नये फीचर एड किये है पहले इसमें केवल फोटो-विडियो भेजे जा सकते थे, लेकिन अब टेस्क्ट और विडियो चैट भी किया जा सकता है। अब आप डेस्‍कटॉप से भी Snapchat को यूज कर सकते हैं, बस स्‍नैपचैट यूजर नेम और पासवर्ड डालिये और शुरू हो जाईये। 

Tango

एक नई एप है tango। Mobile Drive में यह iOS, Android, Blackberry और Kindle को सपोर्ट करती है, इसके अलावा विण्‍डोज के लिये भी tango का डाउनलोड उपलब्‍ध है। इसके Features की लिस्‍ट भी अच्‍छी खासी है इसमें Messages- 1 to 1 & group chat, Video & Voice Calls- High quality voice & video calls on 3G, 4G, & Wi-Fi के अलावा Find New Friends, Photo Sharing, Animated Surprises- Personalize your calls & messages with fun animations जैसी यूनिक सुविधायें है। 

अपने फोन को बदलिये वायरलैस माउस में बिलकुल फ्री

सर्दी के मौसम में Wireless Mouse का मजा अलग ही है, अगर आप रात में Computer पर कोई Movie देख रहे हैं और आपको अचानक Pause करना पडे या Volume कम या ज्‍यादा करना हो या Computer बन्‍द करना हो, अगर आपके पास Wireless Mouse है तो यह सारे काम एक Remote Control की तरह आसानी से हो जायेगें, लेकिन अगर नहीं तो बैड से उठना ही पडेगा, जो सर्दी में बहुत खराब लगता है, लेकिन अगर आपके पास android Phone है तो आप Absolutely Free बिना एक पैसा खर्च किये आसानी से उसे wireless mouse में बदल सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे - 

आपको अपने android Phone को Wireless mouse में बदलने के लिये अपने Computer और android Phone में Android Mouse and Keyboard Apps Download करना होगा। यह Apps android Phone के लिये आप Google Play Store से Download कर सकते हैं तथा Computer के लिये आप Android Mouse की Site से Download कर सकते हैं।
  • Computer में जब आप Android Mouse and Keyboard Apps करायेगें तो यहॉ आपको IP Address दिखाई देगा, यह हर Computer का अलग होता है। सब इसे नोट कर लीजिये। 
  • अब अपने android Phone में इस Apps को रन कीजिये।
  • यहॉ आपको App ओपन करते ही Wi-Fi and Bluetooth का Option आयेगा, यहॉ Wi-Fi को सलैक्‍ट कर अपने Computer से नोट की गयी IP Address को Type कर दीजिये और Connect कर दीजिये, बन गया आपका android Phone एक wireless mouse वह भी Absolutely Free.
  • स्काइप के प्रयोग से करें फ्री वीडियो कॉल


    Skype अपने  free phone calls और free Video calls के लिये जाना पहचाना App है, Skype से आप भारत में कहीं भी किसी भी phone पर  free calls कर सकते हो, बस दूसरे व्‍यक्ति के पास भी Skype होना चाहिये, ऐसा नहीं है कि बिना Skype के आप Call नहीं कर सकते हैं, लेकिन उसके लिये आपको Pay करना होगा, इसके लिये Skype की Site पर Rates दिये गये हैं, जो आप स्‍काइप की साइट से पता कर सकते हो। 

    Skype से Computer से Computer, Computer से Phone तथा Phone से Phone पर आसानी से Call कर सकते हैं, बस आपके पास Internet Connection और Skype होना चाहिये। 

    Skype को कैसे Use करें - 

    • Skype की Official Site पर Skype Apps Android Phone, Tablet और Desktop के लिये आप अलग-अलग Download कर सकते हैं।
    • Installation के बाद आपसे आपका नाम और Email ID पूछा जायेगा इसके बाद आपको Skype की तरफ से Login ID दी जायेगी, कुछ और ही देर में Skype कॉल करने के तैयार हो जायेगा।
    • Skype से आप Facebook पर भी  Video कॉल कर सकते हैं। 
    • साथ ही File transfer भी कर सकते हैं।

    गूगल ड्राइव को कैसे प्रयोग करें

    undefined

    क्‍लाउड कम्‍प्‍यूटिंग का सबसे बडा फायदा यह है कि आपकी कम्‍प्‍यूटर, मोबाइल, टेबलेट एवं लैपटॉप को हमेशा अपने पास रखने की जरूरत नहीं है, आप अपनी फाइलों को दुनियॉ के किसी भी हिस्‍से में इन्‍टरनेट/क्‍लाउड कम्‍प्‍यूटिंग के माध्‍यम से प्राप्‍त कर सकते हो।

    गूगल ड्राइव को बनाने का तरीका पिछले लेख में बता ही दिया था, लेकिन कम्‍प्‍यूटर, लैपटॉप के अलावा मोबाइल, टेबलेट में एड्राइड में गूगल ड्राइव की एप्‍लीकेशन को डाउनलोड करना पडता है, जिससे आपके मोबाइल और टैबलेट में भी गूगल ड्राइव को प्रयोग किया जा सके, जिसके लिये आप गूगल प्‍ले से गू्गल डिस्‍क को डाउनलोड कर सकते हो। यह बिलकुल फ्री है। 

    गूगल डिस्‍क डाउनलोड किये बिना भी आप गूगल ड्राइव पर अपनी फाइलों को अपलोड करा सकते हैं लेकिन इन्‍टरनेट न होने की दशा में उन्‍हें प्रयोग नहीं किया जा सकता है, इसलिये गूगल डिस्‍क अवश्‍य डाउनलोड करें, जिससे इन्‍टरनेट न होने की दशा में भी उन्‍हें उपयोग किया जा सकता है। 

    गूगल डिस्‍क मोबाइल, टैबलेट या कम्‍प्‍यूटर में डाउनलोड कीजिये और उसी ईमेल एकाउन्‍ट से खोलिये जिससे आपने पहली बार गूगल ड्राइव स्‍थापित किया था, जब आप उसी एकाउन्‍ट को अपनी सभी डिवाइसों में खोलेगें, तो आपकी फाइलें आपको मिल जायेगी। 

    दो जीमेल आईडी एक साथ लॉग इन करना हुआ बहुत आसान

    undefined
    Gmail गूगल का बहुप्र‍चलित ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है, इसी वजह से ज्‍यादातर यूजर्स के ईमेल आईडी जीमेल पर हैं और ज्‍यादातर लोगों के एक से ज्‍यादा भी Gmail accounts हैं, अगर एक समय में हमें दो या उससे ज्‍यादा Gmail accounts चैक करने हों तो हम हमेशा पहले को लॉगआउट करते हैं, तब दूसरे को लॉग इन करते हैं, लेकिन Gmail में एक ऐसी सुविधा भी है कि हम एक साथ कई Gmail accounts को लॉगइन कर सकते हैं, इसका तरीका बहुत आसान है, आईये जानते हैं - 

      undefined
    1. अपने जीमेल खाते को लॉगइन कीजिये। 
    2. अब जीमेल पर दिये गये अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कीजिये। 
    3. यहॉ आपको Add account को बटन दिखाई देगा। 
    4.  Add account बटन पर क्लिक कीजिये। 
    5. आपके ब्राउजर में जीमेल लॉगइन का एक नया टैब खुल जायेगा। 
    6. इसमें अपने दूसरे जीमेल एकाउन्‍ट की आईडी और पासवर्ड डालिये और लॉगइन कीजिये। आप एक साथ दोनों एकाउन्‍ट यूज कर पायेगें।

    सुपर फास्ट यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर फ्री डाउनलोड कीजिये


    पिछले 8 वर्ष में यूट्यूब दुनिया की सबसे (World) लो‍कप्रिय साइट (Popular site) बन गयी है, वर्ष 2005 में लॉच होने के बाद यूट्यूब तरक्‍की पर तरक्‍की (Improvement) करता ही चला गया, दुनिया का हर व्‍यक्ति (User) जो इन्‍टरनेट (Internet) से जुडा हुआ है, वह यूट्यूब (Youtube) से जुडा न हो ऐसा हो नहीं सकता, यहॉ तक कि इसकी लोकप्रियता (Popularity) का फायदा फिल्‍मों के प्रमोशन (Promotion of films) के लिये उठाया जा रहा हैं, आपने शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्‍म (Movies) रा.वन (Ra One) का प्रमोशन (Promotion)तो आपने देखा होगा। अगर नहीं तो यहॉ क्लिक कर देख लीजिये

    इसके पीछे कारण (Cause) यह है कि इस साइट (Site) पर आप फ्री (Free) में किसी भी वीडियो (Video) को देख (Watch) सकते हो और अपने वीडियो (Video) नि शुल्‍क (Free) में अपलोड (Upload) कर सकते हो, यह साइट (Site)  मोबाइल(Mobile), टैबलेट(Tablet), लैपटॉप(Laptop) और कम्‍प्‍यूटर(Computer) पर आसानी से (Easily) खुल जाती है और सबसे अच्‍छी बात यह है कि अगर आप अपने मोबाइल(Mobile) पर वीडियो(Video) देखना चाहते हैं, तो वीडियो(Video) की क्‍वालिटी (Quality) मोबाइल के अनुरूप ही दिखाई देती है। 

    चूंकि दुनिया के हर देश(Country), प्रान्‍त (State) हर भाषा (Language) के वीडियो यूट्यूब पर हैं, तो लोग अपने पसंद के वीडियो डाउनलोड भी करते हैं और इसीलिये नेट पर यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर की भरमार है। इसमें से कुछ फ्री बेहतरीन सुपर फास्ट (Super Fast) यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर (youtube videos Downloader) के बारे में जानकारी प्रस्‍तुत है, जिनसे आप यूट्यूब वीडियो आसानी से (Easily) डाउनलोड (Download) कर सकते हो। 

    1- पहला Free Youtube Downloader है Freemake Video Downloader आप इसे यहॉ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं, इसकी खासीयत है कि इसे डाउनलोड करने के बाद जब भी आप online youtube videos को प्‍ले करेगें, और इस youtube downloader पर दिये गये Paste URL बटन को दबायेगें, तो इसका Auto मोड स्‍वंय ही आपके ब्राउजर (Browser) में चल रहे youtube videos को URL कॉपी कर लेगा, और download करना शुरू कर देगा। आप इससे Facebook Video भी डाउनलोड कर सकते हो। YouTube को Converter करके mp3 में download कर सकते हो। इसकी एक विशेषता और आप इसके द्वारा YouTube Ad-Free Video भी डाउनलोड कर सकते हो।

    2- दूसरा Free Youtube Downloader है Video Downloader HD आप इसे यहॉ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं, यह एक Free youtube downloader Tool है, इसकी सहायता से आप youtube video को कम्‍प्‍यूटर में आसानी से सेव कर सकते हो। साथ ही youtube converter का भी काम करता है इससे youtube videos को avi video format और mp4 में बदला convert किया जा सकता है, जो iPod, iPhone के भी अनुरूप (compatible) होते हैं। आप इससे High Definition और Full HD वीडियो भी Free में डाउनलोड कर सकते हो।

    3- तीसरा Free Youtube Downloader है YTD YouTube Downloader कम converter कम Player आप इसे यहॉ क्लिक कर  डाउनलोड कर सकते हैं,  यह सॉफ्टवेयर (software) काफी अच्‍छा है, आप इससे youtube video को High-Def (HD) 1080P तक डाउनलोड करने के साथ-साथ YouTube to MP3, MP4, 3GP, MPEG में convert और साथ ही साथ उन वीडियो को इसके Player में प्‍ले भी कर सकते हो। यूट्यूब के अलावा आप इससे Bing Videos और Facebook Videos को भी डाउनलोड कर सकते हो। 

    4- चौथा Free Youtube Downloader है RealDownloader  आप इसे यहॉ क्लिक कर  डाउनलोड कर सकते हैं,  यह सॉफ्टवेयर(software) काफी पुराना है, आप इससे YouTube, MetaCafe, Facebook और hundreds जैसी साइटों से Videos डाउनलोड कर सकते हो। इससे वीडियो डाउनलोड करना बहुत आसान (Very easy) है, जब आप YouTube Videos प्‍ले करेगें तो वहीं पर Download the Video का बटन दिखाई देने लगता है। इस पर क्लिक करते ही वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाता है, इसमें एक सुविधा (Facility) और भी है, इसमें कई वीडियो (Multiple videos) एक साथ डाउनलोड किये जा सकते हैं।

    5- पॉचवा Free Youtube Downloader है Mozilla Firefox Add-ons । आप इसे यहॉ क्लिक कर  डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप Mozilla Firefox Browser प्रयोग कर रहे हैं, तो यह Firefox Add-ons डाउनलोड कर लीजिये, इससे आप YouTube Videos को MP4, FLV फारमेट में directly डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके पास Mozilla Firefox Browser नहीं तो यहॉ क्लिक कर डाउनलोड करें।

    इन्‍टरनेट स्‍पीड कैसे चैक करें


    अपने घरेलू या प्रोफेशनल इन्‍टरनेट कनेक्‍शन (Internet Connection) की स्‍पीड(Speed) अगर आप चैक (Check) करना चाहते हो, तो इसका बहुत आसान तरीका है, आइये जानते हैं - 
    1. अपना इन्‍टरनेट कनेक्‍शन  (Internet Connection) चालू कीजिये।
    2. इन्‍टरनेट ब्राउजन खोलिये। 
    3. http://www.speedtest.net/ या http://speedtest.net.in/ साइट ओपन कीजिये। 
    4. यहॉ आपको इन्‍टरनेट स्‍पीड मीटर दिखाई देगें। 
    5. मीटर पर लगे स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कीजिये। 
    6. कुछ समय बाद आपको डाउनलोड और अपलोड स्‍पीड प्रर्दशित कर दी जायेगी। 
    डाउनलोड क्‍या होता है ?
    डाउनलोड का अर्थ होता है जब हम इन्‍टरनेट के माध्‍यम से कोई फाइल या डाटा अपने कम्‍प्‍यूटर में कॉपी करते हैं। 

    अपलोड क्‍या होता है ?
    अपलोड का अर्थ है जब हम अपने कम्‍प्‍यूटर कोई फाइल या डाटा इन्‍टरनेट पर डालते हैं, जैसे आप जब ई-मेल करते समय अपना फोटा या बायोडाटा ई-मेल के साथ अटैच करते हैं तो वह आपके कम्‍प्‍यूटर से अपलोड होकर ही दूसरे व्‍यक्ति के पास पहॅुचता है।
    By- Pawan Kushwaha

    अपने मोबाइल फोन को बदलें स्‍कैनर में

    undefined

    ऑफिस के अधिकतर कामों में हमे स्‍कैनर (Scanner) की आवश्‍यकता पडती ही रहती है कोई पेपर(Paper), लैटर(Letter) कोई डॉक्‍यूमेन्‍ट(document)  ई-मेल(E-mail) के माध्‍यम से भेजने के लिए स्‍कैन(Scan) किया जाता है उसके बाद उसको ई मेल (E-mail) पर अटैच (Attach) किया जाता हैं आमतौर पर अगर आप बाजार (market) से स्‍कैनर(Scanner) खरीदने जाते है तो वह लगभग 2500 से 3000 हजार रूपये के बीच में आता है। लेकिन अगर आपके पास एक एन्‍ड्राइड फोन (Andraid Phone) है  तो आप बडे ही आसानी से(Easily) अपने फोन (Phone) को स्‍कैनर में बदल सकते हैं, आइये जानते है कैसे-

    1. गूगल प्‍ले स्‍टोर (Google Play Store)पर जाइये । 
    2. यहॉ से CamScanner HD को डाउनलोड (Download)कीजिए या यहॉ क्लिक कीजिए
    3. डाउनलोड होने के बाद cam Scanner  को ओपन कीजिए। 
    4. अब Cam Scanner का  Capture बटन दबाइये 
    5. जिस भी पेज को स्‍कैन करना चाहते है उसे टेबल पर सीधा रखिये। 
    6. और Capture कर लीजिए Capture की हुई इमेज को दी हुऐ बिन्‍दुओ से चारो ओर से मिलाइये और OK कर दीजिए। 
    7.  अब आप इस Capture की हुई इमेज को कही भी ई मेल के द्वारा भेज सकते है। 
    8. यदि आप चाहे तो Cam Scanner का प्रयोग कर इमेज को PDF Formet में भी बदल सकते है।

    अपने स्‍मार्ट फोन का वेवकैम में बदलिये

    Computer और Android Phone अब धीरे धीरे एक दूसरे के पूरक( Supplementary) बनते जा रहे है, जैसे पिछली Post में हमनें Android Phone को Computer के साथ कई प्रकार से Use किया है, जैसे -  
    आज भी आपको एक काम की जानकारी दे रहा हॅू, अगर आप Facebook, स्‍काइप या Google+ Hangout पर वीडियो चैट करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास Webcam नहीं है तो आप अपने  Android Phone को भी  Webcam की तरह Use कर सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे -

    • आपको अपने android Phone को Webcam में बदलने के लिये अपने Computer और android Phone में DroidCam Apps Download करना होगा। यह Apps android Phone के लिये आप Google Play Store से Download कर सकते हैं तथा Computer के लिये आप DroidCam की Site से Download कर सकते हैं।
    • Droidcam आपके Windows XP और Windows 7 को Support करता है। 
    • अब अपने android Phone और Computer इस Apps को रन कीजिये।

    व्‍हाटऐप पर अपनी लोकेशन कैसे शेयर करें

    whatsapp एक Most popular chatting app है, आप word की किसी भी city में whatsapp के जरिये Friends and relatives से Chat कर सकते हो, इसके अलावा Audio, vedio, Contact और current location भी  share करा सकते हो।


    whatsapp share your current location ?
    1. Phone का GPS on कीजिये। 
    2. अब whatsapp open कीजिये। 
    3. Attachments को open कीजिये। 
    4. location को सलेक्‍ट कीजिये। 
    5. Send your current location पर tap/click कीजिये।

    अपने मोबाइल फोन से कम्प्यूटर पर इंटरनेट उपयोग करें बडी आसानी से


    Easily connect the internet from your mobile to computer 

    आज का युग इन्‍टरनेट Internet का युग बन गया है, हर किसी के पास स्‍मार्टफोन Smartphone भी है और कम्‍प्‍यूटर Computer भी है, लेकिन कुछ साइट ऐसी होती हैं जो केवल कम्‍प्‍यूटर पर ही अच्‍छे प्रकार से काम करती है। कम्‍प्‍यूटर Computer पर इन्‍टनेट Internet चलाने के लिये आपको डाटा कार्ड Data Card की आवश्‍यकता होती है, लेकिन अगर आपका स्‍मार्टफोन Smartphone ही आपका डाटाकार्ड Data Card बन जाये तो कैसा रहेगा, सभी स्‍मार्ट फोन Data Card में यह फंग्‍शन Function होता है, सिर्फ जानकारी आवश्‍यकता है - तो आइये जानते है कि अपने मोबाइल फोन Mobile Phone से कम्प्यूटर Computer पर इंटरनेट उपयोग कैसे करें -

    विण्‍डोज Vista, 7 and 8 यूजर्स के लिये
    इसके लिये आपको अपने फोन की UBS पोर्ट की आवश्‍यकता होगी, अपने फोन को USB पोर्ट की सहायता से कम्‍प्‍यूटर से कनैक्‍ट कीजिये। जब आप अपने स्‍मार्ट एन्‍ड्राइड फोन को USB पोर्ट कनेक्‍ट करेगें, तो अपने SD card को mount मत कीजिये। अब Settings पर क्लिक कीजिये, यहॉ Wireless & networks आप्‍शन पर जाइये, इसके बाद Tethering & portable hotspot पर क्लिक कीजिये, इसके बाद  USB Tethering आप्‍शन पर tick लगा दीजिये। बस आपके एन्‍ड्राइट स्‍मार्ट फोन से आपके कम्‍प्‍यूटर पर इन्‍टरनेट चलने लग जायेगा।

    एंड्रॉयड फोन को रीसेट और फार्मेट कैसे करें






    बदलते जमाने का बदलता फोन .......... एंड्रॉयड 
    समय के साथ एंड्रॉयड ने बहुत तरक्‍की की है, गूगल भी एंड्रॉयड के साथ नित नये प्रयोग करता ही रहता है, लेकिन एक समस्‍या हमेशा परेशान करती है, वायरस की। वायरस इलैक्‍ट्रोनिक डिवाइसों के लिये बहुत बडा खतरा हो गया है, अगर वायरस आपके फोन को संक्रमित कर दे तो इसके फंग्‍शन ठीक तरीके से काम नहीं करते हैं। जिसके लिये कभी-कभी इसे फार्मेट करने की भी आवश्‍यकता पडती है, जिससे यह पुन: नये फोन की तरह रीसेट हो जाता है। आइये जानते हैं कैसे - 
    1. Phone की Menu को ओपन कीजिये। 
    2. अब menu में से Setting को चुनिये। 
    3. यहॉ Privacy Setting को चुनिये। 
    4. Privacy Setting में Factory data reset को चुनिये। 
    5. अगर आपको SD Card फार्मेट नहीं करना है तो Format SD Card से टिक हटा दीजिये। 
    6. अब reset phone बटन पर क्लिक कर दीजिये। 
    7. कुछ ही समय में आपका Phone reset या Format हो जायेगा। 
    आप Factory data reset करने के लिये इस कोड का भी प्रयोग कर सकते हैं -  *2767*3855#  इस कोड को डायल करके ok दबाने पर आपका Phone रीसेट हो जायेगा।

    नोट - अगर आपके Contacts सिम में है और आप उन्‍हें सु‍रक्षित रखना चाहते हो तो सिम को निकाल कर ही reset करें, क्‍योंकि phone reset करने पर आपके phone का सारा डाटा, Contacts, SMS Gallery फार्मेट हो सकती है।

    Android Phone को केवल 2G mode पर कैसे चलायें

    3G Data Plan लेने पर Internet की Speed वैसे तो बहुत बढ जाती है, लेकिन यह लगातार Phones and Tablets में 3G Data Use करने पर वह बहुत जल्‍दी खत्‍म भी होता है। Android Phone को अगर आप 3G के बजाय 2G mode पर लगा लें तो आपके Internet की Speed तो थोडी कम हो जायेगी लेकिन आपका  3G Data Plan ज्‍यादा दिन चल जायेगा।

    • अपने Phone की settings पर जाईये।
    • More.. को select कीजिये। 
    • यहॉ Mobile networks को Open कीजिये।
    • 3G service को Open कीजिये। Enable 3G को Open कर Off कर दीजिये।

    अपने फोन को फ्री में बनायें अपने कम्‍प्‍यूटर को रिमोट

    Android ने Phone Technology को और Computing को एक नई दिशा दी है, आज पता ही नहीं चलता है कि आप Phone चला रहे हो या Computer। यह दोनों आपस में काफी घुल मिल गये हैं, यहॉ तक कि आज Technology की वजह से अपने घर में रखे Computer को अपने Android Phone पर Access कर सकते हो और अगर चाहो तो अपने Computer को अपने android Phone से Remote Control की तरह Control भी कर सकते हो, उसकी सारी Files, Music, Video आदि से अपने android Phone से Access कर सकते हो,  आइये जानते हैं कैसे - 
    1. Android Phone को अपने Computer का Remote Control बनाना है तो सीधी बात है आपको दोनों को आपस में Connect करना होगा, इसके लिये दोनों जगह पर Internet Connection का होना जरूरी है। 
    2. Internet Connect करने के बाद आपको अपने Computer और android Phone में team viewer Apps  Download करना होगा। यह Apps android Phone के लिये आप Google Play Store से Download कर सकते हैं तथा Computer के लिये आप team viewer की Site से Download कर सकते हैं। 
    3. दोनों जगह पर team viewer Apps Download होने के बाद Run कराइये। 
    4. Computer में जब आप team viewer Apps करायेगें तो आपको कुछ इस प्रकार का Panel नजर आयेगा। 
    5. यहॉ आपको 9 digit की Your ID और 4 digit का Password दिखाई देगा, यह हर Computer का अलग होता है। सब इसे नोट कर लीजिये। 
    6. अब अपने android Phone में इस Apps को रन कीजिये।
    7. यहॉ आपको App ओपन करते ही Team viewer ID का Option आयेगा, यहॉ अपने Computer से नोट की गयी 9 digit की Team viewer ID को Type कर दीजिये। 
    8. अब नीचे दिये गये Remote Control Button को दबा दीजिये। 
    9. इसके बाद आपसे Password पूछा जायेगा, यहॉ 4 digit का Password जो आपने पहले नोट किया था उसे Type कीजिये । बस कुछ ही seconds में आपका Computer आपके android Phone पर होगा और आप कहीं भी अपने  android Phone से अपने Computer को  Access कर पायेगें।