Lime Electricity Lightning

Wednesday, June 17, 2015

गूगल सर्च बॉक्स के कूल टिप्स

गूगल के वैसे ताे कई सारे जबरदस्त प्रोडक्ट हैं, जिनका लाभ दुनिया भर के यूजर्स उठा रहे हैं, लेकिन गूगल को आज भी जिस वजह से जाना जाता है वह है गूगल सर्च (खोज) इंजन, जिसे गूगल ने समय से साथ और भी बेहतरीन बना दिया गया है -


गूगल सर्च बार कई प्रकार के टूल्‍स का कार्य करता है, अगर अापको जानकारी हो तो आप केवल गूगल सर्च बाक्‍स से कई सारे काम ले सकते हैं-

Calculator- कैलकुलेटर

गूगल सर्च बाक्‍स किसी कैलकुलेटर की तरह बडी अासानी से गणनायें कर सकता है, बस सर्च बाक्‍स में आपको जो भी कैलकुलेट करना है, भरिये और एंटर कीजिये, पूरा का पूरा कैलकुलेटर अापके सामने होगा -

Map- मैप

वैसे तो गूगल मैप से गूगल का एक अलग फीचर है, लेकिन अाप सर्च बाक्‍स से ही सभी जगह के मैप आसानी से खोज सकते हो अापको साधारण जानकारी लेने के लिये गूगल मैप का प्रयोग करने की अावश्‍यकता नहीं है, अगर अापको किन्‍ही दो श्‍ाहरों की दूरी पता करनी हो तो गूगल सर्च बाक्‍स में कुछ इस तरह टाइप कीजिये - 

Google Translate गूगल अनुवाद

यह गूगल की एक बहुत बेहतरीन सर्विस है हजारो लोग इसका फायदा उठाते हैं, लेकिन आप केवल सर्च बाक्‍स का प्रयोग से ही किसी भी शब्‍द का अनुवाद कर सकते है, इसके लिये पहले श्‍ाब्‍द और उसको जिस भाषा में अनुवाद करना है उसका टाइप कीजिये - 

Public Data - सार्वजनिक डेटा

अगर अाप पढाई कर रहें हैं और आपको किसी भी देश की जनसंख्‍या सम्‍बन्‍धी जानकारी जैसे रिकार्ड चाहिये तो आपको कहीं जाने की अावश्‍कयता नहीं हैं आप केवल गूगल में population और उस देश का नाम टाइप कर यह जानकारी पा सकते हैं - 

Currency Conversion - मुद्रा रूपांतरण

अगर अाप बिजनेस मेन हैं और अापकाे अक्‍सर विदेशी मुद्रा या धनराशि की जानकारी चाहिये होती है, तो आप उसे आसानी से पता कर सकते हैं -


Sunrise & Sunset - सूर्योदय और सूर्यास्त

गूगल से आप किसी भी देश के सूर्योदय और सूर्यास्त का समय भी अासानी से पता कर सकते हैं, बस सूर्योदय के लिये Sunrise के साथ देश का नाम और सूर्यास्त के लिये Sunset और देश का नाम टाइप कर एंटर कीजिये - 


Temperature - तापमान

तापमान की जानने की अावश्‍यकता ज्‍यादातर लोगों को रहती है, जिसके लिये वह इधर उधर बेवसाइटों पर भटकते रहते हैं, लेकिन गूगल सर्च बाक्‍स से आप किसी भी देश के किसी भी शहर का तापमान अासानी से पता कर सकते हैं बस टाइप कीजिये "temp" और शहर का नाम - 

Time-समय

आपको अगर किसी भी देश का समय पता करना हो तो यह भी गूगल से बडी अासानी से पता किया जा सकता है, बस Time के बाद देश का नाम टाइप कीजिये -
तो यह कुछ साधारण से, लेकिन जरूरत के सर्च टिप्‍स अपनाकर आप अपनी सर्च को और भी प्रभावशाली बना सकते हैं।
Pawan Computers Baghauch Ghat Deoria.

No comments:

Post a Comment