Lime Electricity Lightning

Wednesday, June 17, 2015

पासवर्ड पता होने पर भी कोई नहीं खोल पायेगा अापका एकाउन्‍ट

अगर आपकाे लगता है कि अापका पासवर्ड चोरी हो गया है या किसी दोस्‍त के ब्राउजर में सेव हो गया है और वह आपका एकाउन्‍ट को आसानी से ख्‍ाोल सकता है, तो इस समस्‍या से बचने के लिये और गूगल के सभी ख्‍ाातों को और भी ज्‍यादा सुरक्षित रखने के लिये आप गूगल २-स्टेप वेरिफिकेशन का प्रयोग कर सकते हैं, यह बहुत आसान है और इसे लगाने के बाद अापके सभी खाते और भी ज्‍यादा सुरक्षित हो जाते हैं -
गूगल २-स्टेप वेरिफिकेशन लगाने के लिये कुछ आसानी स्‍टेप हैं - 
  • यहॉ अपना मोबाइल नम्‍बर डालिये। जिस पर आपका सिक्‍योरिटी कोड भेजा जायेगा। 
  • अब आप जिस रूप में कोड चाहते हैं, उस पर टिक कीजिये, यानि टैक्‍स्‍ट मैसेज अौर वाइस कॉल। 
  • इसके बाद Send Code पर क्लिक कर दीजिये। 
  • क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर 6 अंको का एक कोड भेजा जायेगा। 
  • उस कोड को यहॉ भर दीजिये और वेरीफाइ बटन पर क्लिक कीजिये। 

  • अब आप कन्‍फर्म पर क्लिक कर दीजिये। 

  • इसके बाद आपके एकाउन्‍ट पर २-स्टेप वेरिफिकेशन सेट कर दिया जायेगा, यह सब करने के बाद भी अगर अाप २-स्टेप वेरिफिकेशन को बन्‍द करना चाहते हैं तो Turn Off बटन पर क्लिक कीजिये। 
इसके बाद अाप जब भी अपने किसी भी गूगल एकाउन्‍ट को अाेपन करेगें तब आपके मोबाइल पर मैसेज से कोड भेजा जायेगा, सही कोड डालने के बाद ही आप एकाउन्‍ट ओपन कर सकेगें। अगर अाप हर समय मोबाइल अपने पास नहीं रख्‍ाते हैं तो इसका यूज न करेें।

2 comments:

  1. Dear sir mai september month me jk ja raha hoon mai chahta hoon ki mere jane ke baa se aap mujhe help kare aur jo mujhe samajh me nahiaaya aap mujhe samjhaye aur bataye Thanks Bye Manoj Kumar From K.D. Chauraha Deori UP

    ReplyDelete
  2. Dear Pawan Sir Jee Mai september month ke second weak me mai jharkhand Ja Raha Hoo Mai Chahta Hoo Ki Aap Mujhe Pura Pura Help Kaaarne Ka Kasht Pradan Kare Bye Manoj Kumar From K.D. Chauraha Deoria UP

    ReplyDelete